18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 24 कोच की ट्रेन की एक बार में हो सकेगी सफाई , कोरोना काल के समय पूरी तरह बंद था काम

अभी रेलवे स्टेशन पर 21 कोच की ट्रेन की ही सफाई, धुलाई हो सकती है......

less than 1 minute read
Google source verification
capture_1.jpg

coach train

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम की जगह पर अब वॉशिंग पिट आकार लेने लगी है। इसमें एक बार में 24 कोच की ट्रेन खड़ी की सफाई हो सकेगी। नई वॉशिंग पिट से ट्रेनों की सफाई, धुलाई में काफी सहूलियत होगी। यह दिसंबर के अंत तक पूरी बन जाएगी। इसके बनने से भविष्य में ट्रेनों की संख्या बढ़ने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। 24 कोच की वॉशिंग पिट में कई नई आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे सफाई में समय भी कम लगेगा। यहां लाइटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है, जिससे रात में भी ट्रेनों की सफाई आसानी से हो सकेगी। अभी रेलवे स्टेशन पर 21 कोच की ट्रेन की ही सफाई, धुलाई हो सकती है। पुरानी वॉशिंग पिट से ट्रेनों की सफाई करने में कर्मचारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यहां इन ट्रेनों की होती है सफाई

ग्वालियर से संचालित होने वाली ट्रेनों में बरौनी एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस, रतलाम इंटरसिटी, ग्वालियर बलरामपुर, ग्वालियर-पूना सुशासन एक्सप्रेस, ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी, चंबल एक्सप्रेस की सफाई यहीं पर होती है। इससे कई बार परेशानी होती है। अब नई वॉशिंग पिट बनने से इन ट्रेनों की सफाई में परेशानी नहीं आएगी।

कोविड के समय बंद रहा काम

कोरोना काल में लगभग एक साल तक वॉशिंग पिट का काम बंद रहा था। इस कारण एक साल के लिए इसका काम बढ़ाया गया था। अब इसके बनने से ग्वालियर को नई ट्रेनें मिलने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। अभी रात के समय ट्रेनों में मेंटेनेंस में काफी परेशानी आती है।

दिसंबर के अंत तक बन जाएगी

मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल का कहना है कि वॉशिंग पिट का काम दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसका बजट लगभग नौ करोड़ है। इसके बनते ही 24 कोच की ट्रेनों का यहां पर ठहराव हो सकेगा।