श्राइन बोर्ड की ओर से तैयार की जाने वाली हट्स एक व्यक्ति से लेकर तीन व्यक्तियों के लिए होती हैं। बालटाल पर तैयार होने वाली हट्स का किराया 1200 रुपए रखा गया है। जिसका टाइम दोपहर 12 से दूसरे दिन सुबह 11 बजे तक का है। बम-बम भोले सेवा दल के संयोजक डॉ.संजय पांडे ने बताया कि पिछले वर्षों में भी बोर्ड की ओर से हट्स बनाई जाती थी, लेकिन इसकी जानकारी आम यात्रियों को नहीं हो पाने के कारण इनका उपयोग नहीं कर पाते थे। लेकिन इस बार बोर्ड की ओर से ऑनलाइन की इस पहल से काफी लोगों के रुकने की समस्या से निजात मिल जाएगी।