23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल पर ओला का नंबर निकालकर गाड़ी मंगाने की बात हुई और खाते से निकाल लिए 44999 हजार रुपए

धोखाधड़ी की एफआइआर कराई

less than 1 minute read
Google source verification
गूगल पर ओला का नंबर निकालकर गाड़ी मंगाने की बात हुई और खाते से निकाल लिए 44999 हजार रुपए

गूगल पर ओला का नंबर निकालकर गाड़ी मंगाने की बात हुई और खाते से निकाल लिए 44999 हजार रुपए

ग्वालियर। गुगल पर ओला का नंबर निकालकर गाडी मंगाने को लेकर बातचीत के दौरान ठग ने मानसिक चिकित्सालय मे पदस्थ कर्मचारी के खाते से ४४९९९ हजार रुपए पार कर लिए। कर्मचारी ने मोबाइल पर मैसेज देखा तो उससे बोला कि यह पैसे क्यों निकाल लिए। उसने बापसी की बात कहकर फोन काट दिया। उसके बाद से नंबर स्विच ऑफ बता रहा है। इसके बाद कर्मचारी क्राइम ब्रांच थाने पहुंचा और धोखाधड़ी की एफआइआर कराई। पुलिस के मुताबिक ए ब्लॉक १२१ आनंद नगर निवासी इकबाल खान के खाते से रकम निकाली गई है। इकबाल मानसिक चिकित्सालय में नौकरी करता है। उसका ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में खाता है। इकबाल ने बताया कि २७ जनवरी को गुगल पर जाकर ओला का नंबर खोजा। फिर उस नंबर पर फोन लगाया तो उठाया नहीं। कुछ देर बाद रिटर्न फोन आ गया। उससे कहा कि ओला करनी है। वह बोला पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए एक रूपए लगेगा। उसकी बात मानकर वह तैयार हो गया। फिर वह बोला वह जैसा जैसा कहे उस तरह करते जाना। वह माबाइल पर मैसेज भेजता गया वैसे ही वह करते गए। उसने गुगल पे के जरिए पिन डलवाया फिर एक रुपए पे कराया। कुछ देर बाद इकबाल के खाते से ४४९९९ रुपए पार हो गए।

पहले ८८९९९ हजार रुपए निकले कुछ देर बाद वापस आए
इकबाल ने बताया कि पहली बार में खाते ८८९९९ रुपए निकले। कुछ देर बाद बापस आ गए। तब उसने मैसेज देखा तो लगा वेतन के आए होंगे। लेकिन कुछ देर बाद ही ३९९९९ हजार रुपए फिर ५ हजार निकल गए।