
हमारी बेटियों ने हर क्षेत्र में नाम रोशन किया:इमरती देवी
ग्वालियर। हमारे जिले की बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं। यह गर्व की बात है कि ग्वालियर की बेटियां देशभर में नृत्यकला के माध्यम से अपने गुरु और परिवार का गौरव बढ़ा रही हैं। यह विचार प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने बुधवार को व्यापार मेला के कला मंदिर रंगमंच पर चल रही बाल कलाकार अवार्ड-2020 में व्यक्त किए।
अध्यक्षता कर रहे मेला उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने का यह प्रयास सराहनीय है। ऐसे आयोजनों से न केवल प्रतिभाएं निखरकर आती हैं, बल्कि उन्हें सहज ही मंच मिलता है। आरम्भ में अतिथियों के साथ मेला संचालक मेहबूब भाई चेनवाले, पूर्व मेला उपाध्यक्ष अशोक प्रेमी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश कौरव, वीणा भारद्वाज ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। संचालन रवि माझी ने किया। आभार वंदना भूपेंद्र प्रेमी ने व्यक्त किया। इसके बाद ऋषिका जादौन ने 'सत्यम, शिवम, सुंदरम' की शानदार प्रस्तुति देकर दूसरे दिन की प्रतियोगिता की शुरुआत की। रवि माझी ने 'इस दिल में क्या रखा है', ऋषभ शर्मा ने 'सोचेंगे तुम्हें प्यार करें कि नहीं',गिरिजा शर्मा ने 'बेटी होती है घर की जान', गौरी पंडित ने 'सोलह बरस की बाली उमर को सलाम', शौर्या शर्मा ने 'इक प्यार का नगमा है', योगेश कुमार ने ऐसे ही दिल में उतर जाओगे' जैसी मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरीं। मंत्री इमरती देवी ने विजेता प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। निर्णायक शहर की प्रसिद्ध संगीतकार संध्या बापट थीं। विशेष अतिथि के रूप में प्रियंका जैन व मनीषा उपमन्यु भी मौजूद थीं।
Published on:
08 Jan 2020 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
