22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिट्टी बिछाने के बाद डामरीकरण नहीं होने से राहगीर हो रहे परेशान

सड़कों के घटिया निर्माण से ग्रामीणों में रोष

2 min read
Google source verification
गिट्टी बिछाने के बाद डामरीकरण नहीं होने से राहगीर हो रहे परेशान

गिट्टी बिछाने के बाद डामरीकरण नहीं होने से राहगीर हो रहे परेशान

कुक्षी. कुक्षी-बड़वानी टोल मार्ग के ग्राम कटनेरा से कुक्षी मनावर टोल मार्ग के ग्राम धूलसर फाटे तक 10.70 किमी डामरीकरण मार्ग का निर्माण 4 करोड़ 15 लाख की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण एजेंसी की ओर से किया जा रहा है । मार्ग में 9.25 किमी डामरीकरण और 1.63 किमी जो मार्ग के मध्य गावो से गुजर रहा है। उस मार्ग को सीमेंटीकरण बनाया जा रहा है। मार्ग की चौड़ाई 3.75 मीटर रखी जा रही है और मार्ग के दोनों ओर 1.25 मीटर के साइड बनाई जा रही है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चार करोड़ की लागत से बन रहे निसरपुर ब्लाक के ग्राम कटनेरा फाटे से धुलसर तक के मार्ग निर्माण के दौरान बिछाई गई गिट्टी के बाद डामरीकरण का कार्य नहीं होने से राहगीर परेशान हो रहे हैं। निर्माण के दौरान सड़क के सीमेंट करण का कार्य अभी कार्य पूर्ण होने के पूर्व ही उखडऩे लगा है।

उडऩे वाली धूल से फसलें हो रही खराब
एक तरफ मार्ग के निर्माण के लिए बिछाई गई गिट्टी से वाहन चालक तो दुर्घटनाग्रस्त हो ही रहे। दूसरी ओर मार्ग पर जो गिट्टी बिछाई गई है उस से उडऩे वाली धूल से मार्ग के किनारे खेतों की फसल खराब होने लगी है । किसान बलराम राठौड़, संजय पाटीदार ने बताया कि एक तो पहले ही हमारी मिर्ची और कपास की फसलें खराब हो चुकी हैं। अब हमने चना और गेहूं की फसलें लगाई है पर मार्ग के निर्माण में जो गिट्टी और मिट्टी बिछाई गई है। उससे लगातार जो धूल उड़ती हैं। फसलें प्रभावित हो रही हैं। हमने इसे लेकर विभाग के अधिकारियों निर्माण एजेंसी को बताया भी है पर इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

सीमेंटीकरण मार्ग उखडऩे लगा है
ग्राम देशवालिया में निर्माण एजेंसी द्वारा सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण किया है पर अभी से ही सीमेंटीकरण मार्ग का सरफेस उडऩे लगा है और गिट्टी नजर आने लगी है। गौरतलब है कि अभी मार्ग का निर्माण पूर्ण ही नहीं हुआ है। इसके पूर्व ही सीमेंट की सड़क उखडऩे लगी है। जबकि शासन के द्वारा निर्माण एजेंसी को कार्य के लिए पर्याप्त राशि दी जाने के बावजूद इस तरीके से कार्य करना ग्रामीण गलत बता रहे हैं।
जल्द ही किया जाएगा डामरीकरण कार्य
&ग्राम ननोदा के समीप जो गिट्टी बिछा रखी है। वहां पर जल्द ही डामरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। वही देशवालिया में जो सीमेंट की सड़क में समस्या आ रही है। वहां भी सरफेस बनाया जाएगा।
सोहन ग्रेवाल, उपयंत्री प्रधानमंत्री सड़क योजना विभाग, कुक्षी

बलवारी मार्ग उखडऩे लगा
गंधवानी. गंधवानी से प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल हनुमान मंदिर बलवारी तक का 9 किलोमीटर का मार्ग जर्जर हो गया है। इस मार्ग में बडे-बडे गडढे हो गए हैं। इसके कारण हादसों का अंदेशा बना हुआ है। यहां से दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो रहे हैं। सामने से वहां आने की वजह से वाहन चालक फिसल कर गिर भी रहे हैं।

गिट्टी बन रही दुर्घटनाओं का सबब
निर्माण एजेंसी के द्वारा मार्ग के मध्य के ग्राम ननोदा के समीप लंबे समय से मार्ग निर्माण के लिए सड़क पर गिट्टी बिछा दी है पर उस पर डामरीकरण का कार्य नहीं किया जा रहा। तेजा भाई ने बताया कि निर्माण एजेंसी द्वारा मार्ग पर जो गिट्टी बिछाई है। उसमें दो पहिया वाहन प्रतिदिन फिसल कर गिर रहे हैं। इससे लोगों को चोंटें लग रही है। इस समस्या को लेकर हमने विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया पर समस्या को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।