17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: पीएम आवास योजना का बजट बढ़ा, 60 करोड़ हुई राशि

Pm Aawas Yojana: पीएम आवास योजना के तहत लोगों को अपना घर मिल रहा है। अब इस योजना में बड़ा अपडेट सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Pm Aawas Yojana

Pm Aawas Yojana

Pm Aawas Yojana: नया साल में लोगों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। वैसे तो घर व्यक्ति का सपना होता है कि खुद का घर हो लेकिन कुछ लोग अपना घर नहीं बना पाते। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा लोगों के सपने को साकार करने में मदद किया जा रहा है। पीएम आवास योजना के तहत लोगों को अपना घर मिल रहा है।

अब इस योजना में बड़ा अपडेट सामने आया है। नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर सोमवार को महापौर डॉ. शोभा सिकरवार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के बजट को 20 करोड़ बढ़ाते हुए 60 करोड़ किया गया। बजट बढ़ने से लोग आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

इनका भी बजट बढ़ा

साथ ही साथ शहर से धूल व मिट्टी हनाने और प्रदूषण को कम कर स्वच्छ रखने के लिए 18 करोड़ का बजट रखा गया। यातायात एवं परिवहन विभाग के लिए 10 करोड़ व योजना और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के लिए 8 करोड़ रुपए का बजट रखा गया। बैठक में अधीक्षण यंत्री जेपी पारा के नहीं होने से जनकार्य के बजट पर चर्चा नहीं हो सकी। बैठक में एमआईसी सदस्य व अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’


क्या है पीएम आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना एक सरकारी योजना है जिसे ‘सभी के लिए आवास ’ मिशन को प्राप्त करने के लिए जून 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य भारत में सस्ते घर प्रदान करने और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में फैले योग्य परिवारों /लाभार्थियों को पानी के कनेक्शन, शौचालय की सुविधा और 24*7 बिजली आपूर्ति के साथ पक्के घर उपलब्ध कराना है।