29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : चुनाव में पीएम मोदी की बढ़ाई सुरक्षा, दो दिन बाद है दौरा

PM Narendra Modi : रात 12 से 3 बजे तक डीआइजी ने फोर्स की लगाई क्लास, कहा..चुनाव के हिसाब से काम चाहिए, शाम को पीएम विजिट के इंतजाम पूछे...

less than 1 minute read
Google source verification
pm_narendra_modi_in_mp_assembly_elections.jpg

PM Narendra Modi : चुनाव आने वाले हैं, आचार संहिता लागू हो चुकी है। अपराधियों को सिर उठाने का मौका नहीं मिलना चाहिए। पुलिस चुनाव के हिसाब से काम करे। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। फोर्स पूरा फोकस चुनाव पर रखे। मंगलवार, बुधवार रात 12 बजे डीआइजी कृष्णावेणी देशावतु ने रेडियो टॉक (वायरलैस) पर जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली।

कहा सबसे पहले बेहतर काम बताओ
डीआइजी देशावतु ने आरटी कॉल (रेडियो टॉक) की शुरूआत में कहा सभी थाना प्रभारियों और सुपरवीजन अधिकारियों को प्रोफार्मा दिया था। उसमें कितने बिदुंओं पर काम हुआ है ब्यौरा दें। यह भी बताएं थाना स्तर पर कहां क्या बेहतर काम हुआ है। उनका सवाल सुनकर सेट पर काफी देर तक सन्नाटा छाया रहा। उन्होंने कहा अभी तक लोगों ने हथियार जमा नहीं कराए हैं। ऐसा नहीं चलेगा। शस्त्र धारक आखिरी तारीख के इंतजार मे हैं। पुलिस चुप क्यों है। उन्हें हथियार जमा करने के लिए टोके। थानों में गिरफ्तारी वारंट क्यों बाकी है। इसमें लापरवाही नहीं चाहिए।

पीएम विजिट की सुरक्षा पुख्ता करो
बुधवार शाम को डीआइजी कृष्णावेणी देशावतु ने पुलिस कंट्रोल रूम में शहर और बाहर से पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्रा डयूटी में आए पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। कहा पीएम का काफिला जहां से निकलेगा उस रूट को पूरी तरह खंगलो। हर घर और दुकान के बारे में जानकारी होना चाहिए। किसकी क्या डयूटी है वह अपनी भूमिका समझे।

ये भी पढ़ें : मंच से बोलीं BJP पूर्व मंत्री इमरती देवी 'डबरा को जिला बना दो फिर चाहे टिकट मत देना'
ये भी पढ़ें :PM Modi in MP: 600 जवानों की निगरानी में सिंधिया का किला, 21 October को पब्लिक एंट्री बंद