
गजब है एमपी : सुरक्षा के लिए तैनात था आरक्षक, मौका मिलते ही खुद ही कर दी स्टाफ की मारपीट
ग्वालियर। शिवपुरी जिले के कोतवाली थानांतर्गत पोहरी रोड बस स्टैंड के सामने स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती गांव कोटा में हुए गोलीकांड के घायलों की सुरक्षा में तैनात एक आरक्षक ने शराब के नशे में अस्पताल के रिसेप्शन पर तैनात कर्मचारी से मारपीट कर दी। आरक्षक की पूरी कारगुजारी वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने आरक्षक का मेडिकल कराकर उसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी है। पुलिस अधीक्षक ने मारपीट करने वाले आरक्षक को निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कोटा में हुए गोलीकांड में घायल लोगों में से तीन लोग बस स्टैंड के पास स्थित सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इन घायलों की सुरक्षा में पुलिस आरक्षक (709) राजेंद्र रावत तैनात था। मंगल-बुधवार की दरम्यारी रात 12 बजकर 6 मिनट पर अस्पताल में रिसेप्शन पर तैनात कर्मचारी विशाल शर्मा की इस आरक्षक ने मारपीट कर दी। इसके बाद अस्पताल का अन्य स्टाफ वहां आया और कर्मचारी को आरक्षक के कब्जे से मुक्त कराया।
अस्पताल प्रबंधन से जुड़े डॉ. सुनील तोमर का कहना है कि आरक्षक शराब के नशे में धुत्त था और उसने अस्पताल के कर्मचारी से और शराब पीने के लिए पैसों की मांग की थी। जब कर्मचारी ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरक्षक ने उसकी मारपीट कर दी। मामले की जानकारी रात में ही एसपी को दी गई, जिसके बाद आरक्षक को कोतवाली पुलिस अपने साथ ले गई है।
आरक्षक शराब के नशे में धुत्त था इसलिए पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के बाद रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है। उधर अस्पताल स्टाफ ने भी पुलिस को आवेदन देकर मामले की शिकायत दर्ज करा दी है,अभी तक कोई एफआईआर नहीं की गई है।पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि सिद्धि विनायक अस्पताल में स्टाफ के साथ आरक्षक राजेंद्र रावत ने मारपीट की है, उसका मेडिकल करवा कर उसे तत्काल निलंबित कर दिया है, उसकी विभागीय जांच भी कराई जा रही है।
Updated on:
28 Nov 2019 03:52 pm
Published on:
28 Nov 2019 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
