scriptससुराल में नहीं था शौचालय तो बहू ने उठया ऐसा कदम | daughter in law left her in laws due to no toilet in mp | Patrika News

ससुराल में नहीं था शौचालय तो बहू ने उठया ऐसा कदम

locationग्वालियरPublished: Nov 27, 2019 01:07:19 pm

Submitted by:

monu sahu

29 अप्रैल 2017 को मुरैना में हुई थी शादी

daughter in law left her in laws due to no toilet in mp

ससुराल में नहीं था शौचालय तो बहू ने उठया ऐसा कदम

ग्वालियर। एक तरफ सरकार हर गांवों में शौचालय बनाकर ओडीएफ घोषित करने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ एक बहू ससुराल से इसलिए नाराज होकर मायके चली गई, क्‍योंकि उसके घर में शौचालय ही नहीं है। ससुराल में जब शौचालय न होने के बात उसने अपने पति से कही तो वह टालते रहे, लेकिन जब जिद की तो उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। साथ ही दहेज भी मांगने लगे जब महिला ने मना किया तो उससे मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
कश्मीर में बर्फबारी का ग्वालियर चंबल में असर, बारिश और ठंड को लेकर मौसम वैज्ञानिक बोले यह बात

यह आरोप लगाते हुए गोसपुरा निवासी पूनम राजपूत अपने माता-पिता के साथ एसपी की जनुसनवाई में पहुंची। पूनम ने बताया कि उसकी शादी ग्राम निठेरा (मुरैना) निवासी अमोल सिंह से 29 अप्रेल 2017 को हुई थी। विदा होकर ससुराल पहुंची। अगले दिन शौचालय के बारे में पूछा तो पता चला कि घर में बना ही नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बोले सिंधिया पद नहीं जनसेवा के लिए करता हूं काम

उसे खेत में जाना पड़ेगा। उस समय तो उसने कुछ नहीं कहा। पति से कहा तो टालमटोली करते रहे। जब उसने जिद पकड़ ली तो उसे पीटने लगे। बाद में ससुरालवाले दहेज की भी मांग करने लगे। दो लाख रुपए लाओ तब बनेगा शौचालय। इसके बाद उसे 10 नवंबर को घर से निकाल दिया।
अयोध्या मामले में 13 दिन जेल में रहा यह नेता, घर से सीबीआई को मिली थी केवल डायरी

बेटे को भी छीन लिया
पूनम का आरोप है कि उसे घर से निकाला तो अपने बेटे को लेकर मायके आने लगी, लेकिन पति ने उससे बेटे को छीन लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो