
3 जिलों की पुलिस की टेंशन बच्चा चोर
ग्वालियर। उसकी उम्र महज 12 साल है। उसकी हरकतों से तीन जिलों (ग्वालियर, मुरैना और भिंड ) की पुलिस परेशान है। नादान को पुलिस छोटू चोर के नाम जानती है। उसे चोरी और चुराए सामान को फोकट में बांटने की लत है। अब नाबालिग थाटीपुर में इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में चोरी करने में पुलिस के हाथ आया है। दुकान से उसने लैपटॉप, दो मोबाइल और 12 हजार रूपया चुराया था। रकम तो खाने पीने और शौक में उडाई। मोबाइल और सामान बांट दिया था। उसे बरामद किया है।
थाटीपुर टीआइ विनय शर्मा ने बताया चोरी में पकड़ा गया नाबालिग अमायन ( भिंड )का रहने वाला है। उसका पिता पल्लेदार है। दो भाई बहन पढ़ते हैं। पिता ने नाबालिग का भी स्कूल में दाखिला कराया था। लेकिन वह एक ही दिन स्कूल गया। उसे चोरियों की लत है। भिंड और मुरैना में भी इलेक्ट्रोनिक की दुकानों में चोरियां कर चुका है। वहां से भी मोबाइल चुराए उन्हें देास्त और परिचतों को बांट दिया। मुरैना और भिंड पुलिस भी उसकी हरकतों से परेशान है।
बोला शौक है इसलिए बांटता हूं
नाबालिग ने खुलासा किया चोरी के फोन बांटना उसका शौक है। उसने कई फोन चुराए सब बांट दिए। सिर्फ पैसा अपने शौक पर खर्च करता है।
Published on:
20 Apr 2023 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
