2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election Update: डबरा में 60 प्रतिशत रहा मतदान तो कैलारस में 63 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट

डबरा नगर पालिका अध्यक्ष और कैलारस में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। डबरा में न 60 फीसदी तो कैलारस में मतदान 63 फीसदी रहा।

2 min read
Google source verification
by election dabra and kailaras

voter during casting a vote in kailsaras polling booth

ग्वालियर। डबरा नगर पालिका अध्यक्ष और मुरैना की कैलारस नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। डबरा में नगर पालिका अध्यक्ष को चुनने के लिए 60 फीसदी वोटर्स घर से बाहर निकले और मतदान किया तो वहीं कैलारस में मतदान 63 फीसदी रहा।

Must Read : Election Update : डबरा में वोटिंग सुस्त तो कैलारस में वोटर्स में उत्साह, मतदान केन्द्रों पर दिखीं कतारें


डबरा में ऐसा रहा मतदान
नगर पालिका अध्यक्ष के उप चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। हालांकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई बड़ी घटना का समाचार नहीं है लेकिन कंचनपुर के मतदान केन्द्र में दो एजेंटो के बीच मतदाता सूची में मतदाता का नाम नहीं होने के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ हालांकि पुलिस बल के पहुंचने पर मामला शांत हो गया। इधर, कई मतदान केन्द्रों पर फर्जी मतदान करने की कई शिकायतें आई है। 59.84 फीसदी मतदान हुआ जिसमें पुरुष प्रतिशत अधिक है।


कैलारस में वोटिंग में दिखा उत्साह

सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद शुरू के दो घंटे में तकरीबन 17 फीसदी मतदान हुआ। नौ से 11 बजे के बीच 34.25 फीसदी तक पहुंच गया। उसके बाद एक बजे 47.11 एवं तीन बजे तक 57.93 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। तीन से पांच बजे के बीच लगभग लगभग पांच फीसदी ही मतदान हुआ। सर्वाधिक करीब 19 फीसदी मतदान सुबह नौ से 11 बजे के बीच हुआ।

शाम पांच बजे तक मतदान 62.88 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बीच दोपहर में करीब डेढ़ बजे शासकीय कन्या उमावि स्थित मतदान केंद्र से 400 मीटर दूर बाबा की बगिया क्षेत्र में हवाई फायर और पथराव भी हुआ। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था चौकस थी इसलिए तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दो-तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है। मतदान के दौरान कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार, एसपी आदित्यप्रताप सिंह, एडीएम एसके मिश्रा, एएसपी वायएस राजपूत एवं अन्य अधिकारी निरंतर भ्रमण करते रहे।

इन प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद
नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में छह प्रत्याशी हैं। इनमें भाजपा से अंजनाबृजेश बंसल, कांग्रेस से ज्योति लक्ष्मी दुबे, समाजवादी पार्टी से पल्लवी पिंटू सूरोठिया, बसपा से पूनम बंसल, माकपा से सुब्रता तिवारी तथा निर्दलीय के रूप में पुष्पा रामकुमार बंसल मैदान में है। यहां उप चुनाव नगर परिषद अध्यक्ष माकपा की प्रतिभा तिवारी अध्यक्ष थीं। तीन माह पूर्व उनका बीमारी के चलते निधन हो गया था। इसलिए उप चुनाव की स्थिति बनी।