19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो विस में 7-7 टेबल बढ़ाने की तैयारी, आयोग को भेजा प्रस्ताव, हरी झंडी मिली तो 14 से 15 राउंड में खत्म हो जाएगी काउंटिंग

मतगणना कक्ष में लग चुकी हैं टेबल, अब सिर्फ आयोग की स्वीकृति का इंतजार

2 min read
Google source verification
दो विस में 7-7 टेबल बढ़ाने की तैयारी, आयोग को भेजा प्रस्ताव, हरी झंडी मिली तो 14 से 15 राउंड में खत्म हो जाएगी काउंटिंग

दो विस में 7-7 टेबल बढ़ाने की तैयारी, आयोग को भेजा प्रस्ताव, हरी झंडी मिली तो 14 से 15 राउंड में खत्म हो जाएगी काउंटिंग

विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को एमएलबी सुबह 8 बजे की जाएगी। इस मतगणना की तैयारी एमएलबी पर की जा रही है। ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व के बाद अब ग्वालियर ग्रामीण व भितरवार विधानसभा के मतों को गिने के लिए 7-7 टेबल बढ़ाने की तैयारी की है। टेबल बढ़ो का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेज दिया है। यदि चारों विधानसभा में टेबल बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाती है तो 14 से 15 राउंड में काउंटिंग खत्म हो जाएगी। विधानसभा के रिजल्ट के लिए देर रात तक इंतजार करना पड़ता था, 5 से 7 बजे के बीच आ जाएगा। दिन में भी रिजल्ट आने की संभावना रहेगी।

दरअसल मतों की गिनती के जिले की छह विधानसभा के मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगा दी हैं। पोस्टल बैलेट के लिए अलग से 20 टेबले लगाई हैं। चुनाव आयोग ने ऐसी विधानसभा जहां पर मतदान केंद्रों की संख्या 300 है। वहां पर सात-सात टेबल बढाने का सुझाव दिया था। ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व 300 से अधिक मतदान केंद्र हैं। दोनों विधानसभा में 22 से 23 राउंड हो रहे थे। इस कारण इन विधानसभा के रिजल्ट के लिए देर रात तक इंतजार करना पड़ता। इन दोनों विधानसभा की मत गणना में 7-7 टेबल लगाकर प्रस्ताव भेज दिया है। हालांकि अभी इस प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिली है। अब ग्वालियर ग्रामीण व भितरवार विधानसभा में टेबल बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। चार विधानसभा में 7-7 टेबल बढऩे पर राउंड घट जाएंगे।

रिजल्ट आने पर प्रत्याशी व प्रतिनिधि जल्द फ्री हो सकेंगे

- आधा से एक से घंटे के अंतराल में सभी विधानसभा की गिनती पूरी हो जाए। दूसरे लोगों को इंतजार न करना पड़े। कम इंतजार के बाद बाहर निकल जाएं। इसलिए राउंड घटाने का सुझाव आया है। प्रत्याशी व प्रतिनिधि जल्द फ्री हो जाएंगे।

- 2018 में रात 12 बजे तक रिजल्ट अटका रहा था।

सीसीटीवी भी लगना हुए शुरू

एमएलबी में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। उन सभी जगहों कैमरे लग रहे हैं, जहां लोगों की मौजूदगी व आवाजाही रहनी है। सीसीटीवी लगना शुरू हो गए हैं।

- मतगणना से पहले कर्मचारियों की एक ट्रेनिंग एमएलबी में कराई जाएगी। ताकि उन्हें व्यवस्था समझ में आ जाए।

14 टेबल में राउंड की स्थिति

विधानसभा बूथ राउंड

ग्वालियर ग्रामीण 269 20

ग्वालियर 303 22

ग्वालियर पूर्व 319 23

ग्वालियर दक्षिण 249 18

भितरवार 266 19

डबरा 256 19

- ग्वालियर ग्रामीण व भितरवार विधानसभा के मतगणना कक्ष में 7-7 टेबल बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। कुल चार विधानसभा में टेबल बढ़ाने का प्रस्ताव जा चुका है, लेकिन आयोग से इसकी स्वीकृति नहीं मिली है।

अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर ग्वालियर