
भ्रमण रूट के लिए बूढ़ी मांडू का प्रस्ताव तैयार कर भिजवाएं
धार. एसडीएम अपने अनुभाग क्षेत्र का नक्शा तैयार करवाएं। सभी सरकारी मंदिरों की परिसंपित्तयों की पुस्तक तैयार करें। इसे प्रतिवर्ष अपडेट करते रहे। साथ ही मंदिरों के संचालन के लिए समितियों का गठन करें। जल संरचनाओं के गहरीकरण के लिए मिट्टी व गाद निकालकर ले जाने के लिए किसानों को छुट है। इसके लिए किसानों को किसी भी प्रकार की रायल्टी राशि नहीं दी जाना है। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र की ऐसी जल संरचनाओं की सूची तैयार कर कार्रवाई करें। ट्रेङ्क्षकग रूट के लिए बूढ़ी मांडू का प्रस्ताव तैयार कर भिजवाएं। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए।
उन्होंने एसडीएम से अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तारीख तय करने एवं सामाजिक न्याय विभाग कृत्रिम अंग वितरण के लिए सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए। गौरव दिवस के आयोजन के लिए सामाजिक संगठनों की बैठक लेने को कहा।
पशुपालन डीडीए को नोटिस दें
मांडू उत्सव के लिए साफ-साफाई तथा आयोजन स्थल की लेवङ्क्षलग तथा विद्युत कनेक्शन की कार्रवाई करें। आयुष्मान कार्ड बनाने में बाग, गंधवानी में प्रगति कम है। इस पर फोकस कर कार्रवाई करें। सीएम राइज स्कूल के लिए भूमि आवंटन के सारे प्रकरण निराकरण कर लें। स्कूलों के लिए प्राचार्य, शिक्षक, सपोर्ट स्टॉफ की उपलब्धता की भी जानकारी दें। कुक्षी सीएमओ के बिना अनुमति बैठक में अनुपस्थित रहने पर उन्हें नोटिस देने के लिए कहा। एनएलएम के प्रकरण का उचित जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर पशु पालन विभाग के अधिकारी को नोटिस देने के लिए कहा। जिले की अनुपयोगी जमीन को बकरी पालन के प्रोजेक्ट के लिए देखें। इसमें स्वसहायता समूह को जोड़ा जाए।
युवा नीति निर्माण पर रैली निकाली
धार. शासकीय कन्या महाविद्यालय में मप्र सरकार की नई युवा नीति के निर्माण के लिए जागरूकता लाने के लिए छात्राओं ने रैली निकाली। प्राचार्य सुशील फड$के ने छात्राओं को युवा नीति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मप्र सरकार द्वारा नई युवा नीति का निर्माण किया जा रहा है। इसमें आप सभी भी अपने सुझाव दे सकते हैं। इसके लिए कॉलेज में एक सुझाव पेटी रखी है। इसमें सभी छात्राएं लिखित में अपने सुझाव दे सकते हैं व नीति का क्रियान्वयन किस प्रकार किया जाना चाहिए, इस पर भी अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। रैली कॉलेज से भोज हॉस्पिटल तक निकाली गई। इसमें कॉलेज का स्टॉफ भी उपस्थित था।
Published on:
27 Dec 2022 01:23 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
