
VIDEO STORY : ऊर्जा मंत्री बोले मामा ने अपात्रों के भी कम कराए बिल
ग्वालियर। खुद को मामा कहलाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपात्रों के भी बिल कम करवा दिए। हमारी सरकार ने ऐसे लोगों के नाम हटाए हैं। वहीं हमने सभी वर्ग के लोगों को 100 यूनिट 100 रुपये योजना का लाभ दिया है। यह बात ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने सोमवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स में बिजली की समस्याओं को लेकर व्यापारी और जनप्रतिनिधियों से चर्चा में कही। जनसंवाद के दौरान लोगों ने आंकलित खपत,खुले ट्रांसफार्मर, टेढ़े विधुत पोल और बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा खराब बर्ताव की बात कही। इस पर मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इन सभी में सुधार होने चाहिए। इसके अलावा पार्षद चंदू सेन ने बिजली कमेटी की बैठक नहीं होने की बात कही जिस पर मंत्री ने हर मंगलवार बैठक आयोजित करने और इसकी जानकारी समय पर कमेटी सदस्यों को देने के निर्देश भी दिए। इससे पहले ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह एक दिवसीय प्रवास पर सोमवार को ग्वालियर आए। उन्होंने सुबह वीआईपी सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
Updated on:
11 Nov 2019 02:37 pm
Published on:
11 Nov 2019 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
