20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धार बस स्टैंड के कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू

अप्रेल के अंतिम सप्ताह या फिर मई के पहले सप्ताह में शुरू होगा सर्वे: एक वर्ष में तैयार होना है बस स्टैंड

2 min read
Google source verification
धार बस स्टैंड के कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू

धार बस स्टैंड के कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू

धार. ९ करोड़ ७० लाख रुपए की लागत से स्थानीय बस स्टैंड का नवीनीकरण और विस्तारीकरण होने जा रहा है। नवीनीकरण के लिए नपा ने उज्जैन की फर्म के साथ अनुबंध किया है। इसके साथ ही नगर पालिका का एग्रीमेंट हुआ है। नवीनीकरण के लिए 1 वर्ष में पूरा करने की बात कही है। मार्च में टेंडर व एग्रीमेंट होने के बाद अभी तक बस स्टैंड का कार्य शुरू नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि फर्म अगले माह से कार्य शुरू करेंगी। स्टैंड पर परिसर में नपा ने ३४ पेड़ है, जिनमें से १४ पेड़ का ट्रांसप्लांट करना है। इन ट्रांसप्लांट पेड़ को लालबाग या फिर श्मशान घाट में लगाया जाएगा। इसके बाद कार्य शुरू होगा। नगर पालिका ने ट्रांसप्लांट के लिए टेंडर निकाले है और टेंडर 18 अप्रैल को फायनल होगा। फायनल होने के बाद पेड़ों का ट्रांसप्लांट किया जाएगा। इन बातों से लगाता है कि जो अवधि नगर पालिका ने दी उसमें बस स्टैंड का नवीनीकरण व विस्तारीकरण समय सीमा में नहीं हो पाएगा। इधर नगर पालिका का कहना है कि जिस फर्म को हमनें टेंडर व एग्रीमेंट दिया है वह बड़ी फर्म है और जल्द ही काम कर देगी।
टीन शेड का बनेगा अस्थाई प्रतीक्षालय
नगर पालिका से मिली जानकारी के अनुसार प्रतीक्षालय को तोड़कर प्लान एरिया के पास में २५ बाय ५० प्रतिक्षालय बनाया जाएगा। यह प्रतीक्षालय टीन शेड का होगा और यहां पर 25 लोगों की बैठने की व्यवस्था रहेगी। इसके बनाने के लिए पीआईसी से मंजूरी मिल गई है।
ये रहेगा खास
ठ्ठ ०.८ हैक्टेयर की भूमि पर बस स्टैंड बनाया जाएगा।
ठ्ठ फुड जोन और मार्केट होगा बस स्टैंड में। यहां पर अलग-अलग साइज की ४३ दुकानें भी होंगी।
ठ्ठ स्टैंड मेें दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगा।
ठ्ठ तीन पहिया वाहन यानि ऑटो रिक्शा के लिए भी भी अलग से स्टैंड बनाया जाएगा ताकि यात्री स्टैंड आए और सीधे उसे गतव्य पर जाने के लिए टैक्सी आसानी से उपलब्ध हो जाए।
ठ्ठ स्टैंड जी प्लस-टू रहेगा। इसकी बिल्ंिडग अत्याधुनिक बनाई जाएगी।
काम एक-दो माह आगे पीछा होता ही है
&संजय बागड़ी फर्म का टेंडर हुआ है। वर्क आर्डर भी जारी कर दिए गए है। स्टैंड बनाने के दौरान ३४ पेड़ आ रहे हैं, जिसमें १४ पेड़ों का ट्रांसप्लांट करना है। इसके लिए टेंडर जारी किए और १८ अप्रैल को पता चल जाएगा किसका टेंडर हुआ। हमारा लक्ष्य है कि इसी माह पेड़ों का ट्रांसप्लांट हो जाए। फर्म अगले माह से काम शुरू कर देगी। 12 माह की अवधि का समय दिया है एक या दो माह आगे पीछे चलते ही है। बारिश में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।
संजय मराठा, एई, नगर पालिका परिषद, धार


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग