23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयविलास पैलेस में वर्षभर होंगे कार्यक्रम, शुरुआत कार्निवाल से

एक अगस्त से ओपन होगा पैलेस, शहर के स्टार्टअप को मिलेगा मंच

less than 1 minute read
Google source verification
जयविलास पैलेस में वर्षभर होंगे कार्यक्रम, शुरुआत कार्निवाल से

जयविलास पैलेस में वर्षभर होंगे कार्यक्रम, शुरुआत कार्निवाल से

ग्वालियर.

जयविलास पैलेस में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए वर्ष भर आयोजन होंगे, जिसमें प्रदेश के युवाओं के इनोवेशन और विलुप्त हो रही कला को मंच दिया जाएगा। इसकी शुरुआत जयविलास पैलेस के ओपन होते ही की जा रही है। एक अगस्त को कार्निवाल सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक होगा, जिसमें ग्वालियर के स्टार्टअप को शामिल किया जा रहा है। यह जानकारी पैलेस की ट्रस्टी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं में बहुत पोटेंशियल है। उन्हें पहचान दिलाने के लिए हम अपनी ओर से यह प्रयास कर रहे हैं।

कार्निवाल में लगेंगे 35 स्टॉल
म्यूजियम डायरेक्टर गायत्री सिंह ने बताया कि कार्निवाल में 35 स्टॉल लगाए जा रहे हैं। जिनमें स्वादिष्ट खाने के आयटम, बेकरी आयटम, सुंदर वस्त्र, टेक्सटाइल, एग्रोटेक, हस्तशिल्प से जुड़े आयटम्स शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही क्लासिकल और लाइव परफॉर्मेंस होंगी। प्रेस मीट में मीडिया एंड प्रमोशन इंचार्ज वसुंधरा गायकवार, सलोनी शर्मा, सोविल जैन उपस्थित रहे।