
ग्वालियर. ग्वालियर में दोस्ती..प्यार और धोखे का एक और मामला सामने आया है। इंटरनेट पर हुई दोस्ती के बाद लड़के ने लड़की से प्यार का इजहार किया और शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं एक महीने तक पत्नी बनाकर लिव इन में रखा और अब जब असली में वीबी बनाने का वक्त आया तो प्रेमी शादी के वादे से मुकर गया। युवक ने दूसरी लड़की से सगाई कर ली है जिसका पता चलने के बाद पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
शादी के सपने दिखाकर लूटी आबरू
20 साल की पीड़ित युवती रिचा (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी पहचान 11 महीने पहले 2022 में इंटरनेट के जरिए अनिकेत जाटव नाम के युवक से हुई थी। कुछ दिनों तक बातचीत होने के बाद दोनों पहली बार ग्वालियर बस स्टैंड पर मिले। बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और इसी बीच एक दिन अनिकेत ने उसे मिलने के लिए बुलाया। वो उसे अपने एक दोस्त के घर ले गया जहां प्यार का इजहार करते हुए उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की उसने विरोध किया तो अनिकेत ने शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद शादी का वादा कर अनिकेत ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और वो जब भी शादी के लिए कहती तो हर बार वो कोई न कोई बात कहकर कुछ दिनों बाद शादी करने की बात कहता था।
एक महीने तक पत्नी की तरह रखा, अब शादी से मुकरा
रिचा (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि उसने अनिकेत के प्यार में अपने परिवार को तक छोड़ दिया और अनिकेत के साथ गुढ़ा इलाके में एक महीने तक किराए के कमरे में लिव इन में उसकी पत्नी बनकर रही। इस दौरान भी कई बार उसने शारीरिक संबंध बनाए लेकिन बीते दिनों जब उसने अनिकेत से शादी करने की जिद की तो अनिकेत ने उससे कहा कि उसकी सगाई कहीं और हो चुकी है इसलिए वो उससे शादी नहीं करेगा। उसने धमकी भी दी कि अगर सगाई टूटी तो वो उसे जान से मार देगा। इसके बाद पीड़िता को अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ और वो शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। आरोपी की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी
Published on:
12 Apr 2023 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
