23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर देह व्यापार, बदल-बदल कर आती थी 3 युवतियां

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का बड़ा मामला सामने आया है.

less than 1 minute read
Google source verification
एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर देह व्यापार, बदल-बदल कर आती थी 3 युवतियां

एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर देह व्यापार, बदल-बदल कर आती थी 3 युवतियां

ग्वालियर. स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का बड़ा मामला सामने आया है, वैसे तो यहां आने वाले ग्रहाकों में अधिकतर वे ही होते हैं, जो देह की तलाश में आते हैं, लेकिन कई बार ऐसे ग्रहाक भी आ जाते हैं, जो वाकई स्पा सेंटर का लुत्फ लेने के लिए आते हैं, ऐसे ग्रहाकों को भी यहां एक्सट्रा सर्विस के नाम पर लूटा जा रहा था, यहां पुलिस जब ग्रहाक बनकर आई तो सारी सच्चाई सामने आ गई, पुलिस ने ३ युवतियों सहित कई लोगों को धर दबोचा है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में मुरार के बारादरी क्षेत्र में स्पा सेंटर में देह व्यापार की जानकारी मिली थी, पुलिस ने पूरी योजना बनाकर स्पा सेंटर पर दबिश दी, पुलिस ग्रहाक बनकर पहुंची और सौदा तय किया गया, इसके बाद जैसे ही सौदा तय हुआ पुलिस ने टीम को इशारा कर दबिश दे दी, मौके से मास्टरमाइंड संजीव सिंह, ३ युवतियां सहित ६ लोग पकड़ाए हैं।

यह भी पढ़ें : पीरियड्स बताकर दूल्हे को किया दूर, फिर जानें क्यों पति को सोता छोडग़ई दुल्हन

ऐसे चलता था कारोबार
यहां आने वाले ग्रहाक को पहले स्पा सेंटर पर होने वाली मसाज आदि के रेट बता दिए जाते थे, जैसे ही वह मसाज आदि करवाता था, उसे एक्सट्रा सर्विस चाहिए क्या ऐसा बोलकर ऑफर किया जाता था, ग्रहाक के हां करने के बाद उसे एक्सट्रा सर्विस के चार्ज बताकर तैयार किया जाता था, ग्रहाका को यहां अलग-अलग युवतियों के अलग-अलग रेट बताकर चार्ज वसूला जाता था, इस प्रकार यहां हर बार अलग-अलग युवती को बदल-बदल कर पेश करते थे, इन युवतियों को काम ही स्पा सेंटर में आने वाले ग्रहाकों को देह व्यापार के चुंगल में फंसाना होता है, इसी के चलते पुलिस ने सूचना मिलने पर दबिश दी।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग