
शहर काजी अब्दुल हमीद कादरी का इंतकाल, मुस्लिम समाज में शोक की लहर
ग्वालियर। शहर काजी अब्दुल हमीद कादरी का शनिवार की सुबह इंतकाल हो गया है। उन्हें आज शाम 4 बजे लक्ष्मीगंज कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। उनके बेटे अब्दुल समद कादरी ने बताया काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था। शहर काजी अब्दुल हमीद कादरी के निधन पर मुस्लिम समाज,भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य पार्टी के नेता और कई समाजसेवी और लोगों में शोक का माहौल है।
बीते दिनों कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन में पवित्र माह रमजान का अलविदा के दौरान शहरकाजी अब्दुल हमीद कादरी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की थी कि लॉकडाउन का पालन करते हुए मुस्लिम समाज के लोग सामूहिक रूप से मस्जिदों में नमाज अदा नहीं करें वह अपने घरों पर ही जुहर की नमाज अदा करें। साथ पांचों वक्त की नमाज और सेहरी-इफ्तार घर पर ही करें।
Published on:
13 Jun 2020 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
