ट्रेन लेकर सोमवार को जाएंगे, मंगलवार को लौटेंगे.....
ग्वालियर। ज्यादातर लोग दीपावली पर्व अपने घर पर परिवार के साथ मनाते हैं, लेकिन ट्रेनों से लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचाने वाले रेलवे के अधिकारी-कर्मचारियों की दीपावली या तो ट्रेनों में मनती है, या घर से दूर किसी स्टेशन पर। ग्वालियर से कई गार्ड, लोको पायलट, पायलट, टीटीई ट्रेनों में ड्यूटी करते हैं। सोमवार को दीपावली पर्व पर ट्रेनों के संचालन के लिए रविवार देर शाम इनकी ड्यूटी तय हो गई है। अब यह अपना फर्ज निभाने के लिए तैयार हैं। यह सभी कर्मचारी सोमवार को ट्रेन लेकर जाने के बाद मंगलवार शाम तक अपने घर वापस आएंगे।
20 से ज्यादा पायलट और लोको पायलट जाते हैं
ग्वालियर से कई ट्रेनों में पायलट के साथ लोको पायलट जाते हैं। हर ट्रेन में दो लोगों का स्टाफ चलता है। 20 से 22 कर्मचारी ड्यूटी पर जाते हैं। यह सभी अगले दिन ही लौटकर आ पाते हैं।
यह कर्मचारी करेंगे ड्यूटी
-बरौनी मेल में गार्ड संजय गुप्ता, टीटीई इंतिहाज खान।
-खजुराहों एकसप्रेस में गार्ड शमसुद्दीन, टीटीई मुकेश मीना।
-चंबल एक्सप्रेस में गार्ड उदयभान मीना, टीटीई मुनिराम मीना।
-उज्जैनी एक्सप्रेस में विनोद, टीटीई बालकृष्ण शर्मा।
-ताज एक्सप्रेस में शेख शकील।
-महाकौशल में गार्ड लोकेश मीना ।
-झेलम में टीटीई एसके शर्मा।
स्टाफ ड्यूटी पर रहता है
मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल का कहना है कि यात्रियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे का स्टाफ ड्यूटी पर तैनात रहता है।
दूसरों की खुशियों के लिए अपनों से दूर ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी
दीपावली का त्यौहार लोग परिवार के साथ मनाएं उनकी खुशियों में विघ्न नहीं हो इसलिए शहर और देहात के एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी अपनी खुशियों को भूलकर डयूटी पर रहेंगे। खासबात है पुलिसकर्मियों का कहना है परिवार के साथ त्यौहार मनाने से ज्यादा इस बात की खुशी होती है उनकी वजह से दूसरे परिवार के साथ त्यौहान का जश्न मान रहे हैं। दीपावली की तैयारियों में लोग पूरी तरह जुटे हैं। जो घर से दूर नौकरी और कारोबार कर रहे हैं वह त्यौहार मनाने घर लौट आए हैं।
घरों में दीपावली की तैयारियों का जौर है। लेकिन पुलिसकर्मी त्यौहार पर भी अपनों से दूर रहकर डयूटी निभाएंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है त्यौहार पर अवकाश के लिए शहर और देहात के थानों में भी अवकाश के आवदेनों की भीड रही है। लेकिन सब को छुट्टी नहीं दी जा सकती। इसलिए कुछ को ही अवकाश दिया गया है। बाकी को दीपावली पर सुरक्षा डयूटी करना पड़ेगी।
हर त्यौहार दूसरे दिन मानती पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है लोग अमन चैन से त्यौहार मनाएं इसलिए पुलिस डयूटी पर रहती है। पुरानी छावनी टीआई सुधीर सिंह कुशवाह का कहना है पुलिस हर त्यौहार मूल त्यौहार के दूसरे दिन मानती है। लेकिन खुशी इस बात की रहती है, पुलिस की वजह से पब्लिक अपनों के साथ त्यौहार और खुशियां मान रही हैं। जनकगंज टीआई आलोक सिंह परिहार का कहना है दीपावली, होली और दूसरे त्यौहारों पर डयूटी होगी परिवार के लोग भी जानते हैं। लेकिन परिवार भी इसका मलाल नहीं करता, बल्कि उन्हें भी गर्व होता है।