20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पड़ाव आरओबी : एक घंटे में दूसरी ओर पहुंचा धनुषाकार हिस्सा, दूसरा तीन दिन बाद बनना होगा शुरू

पड़ाव आरओबी : एक घंटे में दूसरी ओर पहुंचा धनुषाकार हिस्सा, दूसरा तीन दिन बाद बनना होगा शुरू

2 min read
Google source verification
railway over bridge in gwalior

पड़ाव आरओबी : एक घंटे में दूसरी ओर पहुंचा धनुषाकार हिस्सा, दूसरा तीन दिन बाद बनना होगा शुरू

ग्वालियर। पड़ाव आरओबी के ऊपर दो माह से बनकर तैयार हुआ धनुषाकार हिस्सा रविवार की सुबह दूसरी छोर पर पहुंचा दिया है। रविवार की सुबह 6 बजे से उपमुख्य अभियंता निर्माण संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कई इंजीनियर और कंपनी ठेकेदार पहुंचे। इसके बाद सुबह 7 बजे से ब्लॉक मिलने के बाद इसे सुबह 9.30 बजे तक पूरा कर लिया गया। ढाई घंटे में टुकड़े-टुकड़े में ब्लॉक लगभग एक घंटे का मिला।

आठ दिन लगे
धनुषाकार हिस्से को खींचने के लिए इंजीनियरों को आठ दिन का समय लग गया। तीन दिन से बिंच मशीन खराब होने के कारण यह काम नहीं हो पा रहा था।

सुबह चार बजे से थी तैयारी
रविवार को मेगा ब्लॉक के चलते रेलवे इंजीनियरों से शनिवार की रात को ही इस काम को पूरा करने की प्लानिंग कर ली थी। इसको देखते हुए कंपनी के इंजीनियर और अन्य कर्मचारी सुबह चार बजे से ही आरओबी के ऊपर पहुंच चुके थे।

यह भी पढ़ें : ग्वालियर चंबल संभाग को मिली एक और ट्रेन की सौगात,लोगों में खुशी की लहर

कल से साइड में खिसकेगा हिस्सा
63 मीटर खींचने के बाद अब यह दूसरी छोर पर आ गया है। अब मंगलवार से साइड में खींचने का काम शुरू होगा। तीन दिन में आरओबी साइड में खींचने के बाद इसे स्टैंड से नीचे उतारा जाएगा। उसके बाद लगभग 20 दिन में कंक्रीट बिछाने का काम पूरा होगा।

पड़ाव आरओबी : 10 फरवरी तक चालू हो सकता है एक तरफ का यातायात

फरवरी तक होगा पूरा
आरओबी का एक हिस्सा सिंधिया स्कूल की साइड में पहुंच चुका है। वहीं दूसरे हिस्से का काम तीन दिन बाद शुरू कर दिया जाएगा। वहीं दूसरे हिस्से के लिए पिछले कई दिनों पहले सामान आ चुका है। दूसरा हिस्सा भी फरवरी के आखिर तक दूसरी छोर पर पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें : सरकार बदलते ही अब दो महीने में बदलेगी स्टेशन की व्यवस्था,लोगों में खुशी की लहर