21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे की बड़ी चूक, बीच ट्रैक पर आई राजधानी

नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-1 की जगह बीच ट्रैक पर आने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रूट रिले इंटरलॉकिंग इंचार्ज की बड़...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gaurav Sen

May 11, 2016

rajdhani express

rail platform

ग्वालियर .
नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-1 की जगह बीच ट्रैक पर आने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रूट रिले इंटरलॉकिंग इंचार्ज की बड़ी गलती से बड़ा हादसा हो सकता था। थ्रो सिग्नल होने से बीच ट्रैक पर भी गाड़ी स्टार्टर सिंग्नल तक निकल गई। इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में रेलवे अधिकारी और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा, तो उन पर पैसेंजर्स बिफर पड़े। झूमा-झटकी तक हो गई। मुसाफिरों ने पटरी पार कर ट्रेन पकड़ी, जिनकी गाड़ी छूट गई वे रात में परेशान होते रहे।

काफी कोशिश की :
आर्मी में सर्विस करने वाले लवकुश शर्मा अपने परिवार के साथ राजधानी से नागपुर जाने वाले थे, लेकिन उनकी ट्रेन छूट गई। उन्होंने कहा कि दो छोटे-छोटे बच्चे और सामान साथ में था। काफी कोशिश के बाद भी ट्रेन छूट गई।

तो छूट जाती ट्रेन :
डीडी नगर निवासी मनोज कुमार ने कहा कि यदि हम भाई देवेंद्र प्रताप को छोडऩे नहीं आते तो गाड़ी छूट जाती। बड़ी मशक्कत से परिवार को गाड़ी की बोगी तक पहुंचाया। लिखित में शिकायत की है।

20 मिनट रोकी ट्रेन

रेलवे अधिकारियों को अपनी गलती का अहसास होने तक काफी देर हो चुकी थी। गाड़ी को फिर से प्लेटफॉर्म पर लाना मुमकिन नहीं था, इसलिए 2 मिनट की जगह राजधानी को 20 मिनट तक रोका गया और वहीं से रवाना कर दिया गया।