ग्वालियर। आज सलमान खान भले ही सिने वल्र्ड के स्टॉर बन गया हो, लेकिन उन दिनों तो वह मेरे सामने बच्चा ही था। मैंने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, तो मेरी उम्र 38 वर्ष थी। मैंने पहली फिल्म 'मैंने प्यार कियाÓ से एंट्री ली। एेसे में कोई डायरेक्टर मुझे हीरो तो बनाएगा नहीं। बनूंगा तो पिता ही न...। यह बात अभिनेता राजीव वर्मा ने पत्रिका प्लस से खास बातचीत में कही। राजीव हम दिल दे चुके सनम, ये रास्ते हैं प्यार के, जीत, हिम्मतवाला, कच्चे धागे आदि फिल्मों में श्रेष्ठ अभिनय के साथ कई सीरियल भी कर चुके हैं। वह संस्कार भारती के प्रोग्राम में शामिल होने ग्वालियर आए थे।