14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार (BSSC) में करें एप्लाई टीचर बन पाएं अच्छी सैलरी

 बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) ने असिस्टेंट टीचर की 211 वैकेंसी पर रिक्रूटमेंट के लिए एप्लिकेशन मांगी है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gaurav Sen

Mar 14, 2016

teachers jobs

teachers jobs

ग्वालियर। बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) ने असिस्टेंट टीचर की 211 वैकेंसी पर रिक्रूटमेंट के लिए एप्लिकेशन मांगी है। जिसके लिए सैलरी पे स्केल 9300-34800 रुपए+ ग्रेड पे 4600 रुपए है। कैंडिडेट्स 21 मार्च 2016 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अच्छी सैलरी के साथ टीचिंग को प्रोफेसन बनाने बालों के लिए यह एक अच्छा ऑप्सन है।

यह हैं सब्जेक्ट वाइज वैकें. जिसके लिए आप कर सकते हैं एप्लाई
क्र.सब्जेक्टवैकेंट पोस्ट
1.हिंदी 26
2.इंग्लिश 33
3.मैथमैटिक्स 33
4.साइंस 19
5.हिस्ट्री22
6.जियोग्रॉफ्री15
7.संस्कृत 17
8.इकॉनोमिक्स26
9.फिजिकल एजुकेशन20

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
संबंधित विषय विशेष के साथ ग्रैजुएशन में न्यूनतम 55 फीसदी अंक और बी.एड. की पात्रता रखने बाले एप्लाई कर सकते हैं।

शारीरिक शिक्षा के लिए
फिजिकल एजुकेशन में 55 फीसदी अंकों के साथ डिग्री या समकक्ष प्रमाण पत्र हासिल किये हुए कैंडिडेट।

संस्कृत शिक्षक के लिए
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आचार्य साहित्या या व्याकरण अथवा संस्कृत में 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी डिग्री। संस्कृत पढ़ाने बाले इच्छुक उम्मीदवार एप्लाई करें।

सिलेक्शन प्रोसेस
कॉम्पिटीटिव एग्जाम को क्लियर करने वालों को मैरिट लिस्ट के बाद होगी चयन प्रक्रिया।

ऐसे करें अप्लाई
बिहार एसएससी के द्वारा निकाली गई वेकेंसीस के लिए बीएसएससी की वेबसाइट पर जाकर 21 मार्च 2016 तक ऑनलाइन अप्लाई करें।