13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नृत्य से किया पद्मश्री हरिभाऊ को याद

संस्कार भारती ग्वालियर की ओर से ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता हुई। इस कार्यक्रम को नृत्य गुरु अंजलि बाबर, शिखा सोनी, डॉ मोनिका श्रीवास्तव के सहयोग से डॉ मानव महंत के संयोजन में सम्पन्न किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
नृत्य से किया पद्मश्री हरिभाऊ को याद

नृत्य से किया पद्मश्री हरिभाऊ को याद

ग्वालियर. संस्कार भारती ग्वालियर की ओर से ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता हुई। इस कार्यक्रम को नृत्य गुरु अंजलि बाबर, शिखा सोनी, डॉ मोनिका श्रीवास्तव के सहयोग से डॉ मानव महंत के संयोजन में सम्पन्न किया गया। इस प्रतियोगता में 6 से 11 वर्ष के समूह में प्रथम स्थान वाणी पाठक, द्वितीय निमिषा गांगिल और किंजल सरकार तथा तृतीय स्थान पर योगिता शर्मा चित्रांशी भारद्वाज और अरन्या सोनी रहे। इसी प्रकार 12 से 16 वर्ष समूह में प्रथम स्थान श्रद्धा शर्मा, द्वितीय स्थान सानवी द्विवेदी और तृतीय स्थान कनक शर्मा, नंदिनी गर्ग और साक्षी भदौरिया ने प्राप्त किया। 17 से 25 वर्ष समूह में प्रथम स्थान मनीषा मिश्रा, द्वितीय समृद्धि और तृतीय स्थान साक्षी ने प्राप्त किया। यह आयोजन पद्मश्री हरिभाऊ वाकणकर के जन्मशताब्दी समारोह पर किया गया।

ऑनलाइन संगीतांजलि में सुनाए भजन

इस अवसर पर ऑनलाइन संगीतांजलि कार्यक्रम भी हुआ। इसमें पं. पीयूष झा ने भजन श्रंग दे चुनरिया... सुनाया। अनिकेत तारलेकर ने वायलिन पर राग जोग बजाया। नितिन कुशवाहा ने वायलिन पर राग यमन की प्रस्तुति दी। अब्दुल जमील खां और मोहित खान ने सूफि याना संगीत की प्रस्तुति दी। इस संगीत सभा में सारंगी पर अब्दुल हमीद खान, सलमान खान कीबोर्ड पर, जमील खान गिटार पर, तबले पर शाहरुख खान ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कवि सम्मेलन भी हुआ।