
गंगभोज, दहेज प्रथा और शराब जैसी बुराई को समाप्त करने का लिया संकल्प
ग्वालियर. रविदास वंश समाज एकता समन्वय संस्था मप्र की ओर से रविवार को रविदास वंश वैवाहिकी परिचय समागम का आयोजन जीवाजी यूनिवर्सिटी रोड स्थित भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान किया गया। कार्यक्रम में समाज में फैली तमाम विकृतियों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही सभी ने संकल्प लिया कि गंगभोज, दहेज प्रथा और शराब आदि 20 तरह की विकृतियों को समाप्त करेंगे। संस्था की ओर से वैवाहिकी मार्गदर्शिका में 200 युवक-युवतियों के बायोडाटा प्रकाशित किए गए थे। इस अवसर पर प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुरैना महापौर शारदा सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं, अध्यक्षता एसएमएस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रावण वर्मा ने की। इस मौके पर संस्था के प्रांतीय संयोजक देवेंद्र सिंह राजोरिया, प्रांतीय सहायक संयोजक सतीश कदम, हेमंत कुमार गुरैया, राम अवतार राजोरिया, फूल सिंह बमरोलिया, केएस मैकाले, कुबेर केन, राम मूर्ति रविंद्र खरे, विजय पिपरोलिया, एनडी मौर्य, देवाशीष जरारिया, लखन सिंह केन, रामअवतार जाजोरिया, विजय पिपरोलिया, जगदीश राजोरिया, रविंद्र सिंह खरे आदि मौजूद थे।
कायस्थ समाज के परिचय सम्मेलन में 50 युवक-युवतियों ने दिया परिचय
हकीम देवी प्रसाद रामप्यारी ट्रस्ट कायस्थ छात्रावास दौलतगंज में 53वा युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार की शाम संपन्न हुआ। अध्यक्षता टीएस सक्सेना ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में केपी श्रीवास्तव मौजूद रहे। भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना राजेश्वर राव ने कराई। परिचय सम्मेलन में 50 युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। युवतियों ने योग्य एवं व्यसन रहित युवक से रिश्ता हो ऐसी इच्छा प्रकट की, वहीं युवकों ने गृह कार्य में दक्ष तो कुछ युवकों ने कामकाजी युवतियों से विवाह की इच्छा प्रकट की। इस मौके पर सुरेंद खरे, आरडी श्रीवास्तव, तृप्ति भटनागर, आकाश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
Published on:
10 Sept 2023 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
