
नवोदय विद्यालय जाने के लिए अब तक नहीं बनी सड़क
झाबुआ. पश्चिमी मप्र के आदिवासी अंचल झाबुआ में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय तक यदि पहुंचना है तो महज 800 मीटर का रास्ता तय करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह पहुंच मार्ग का कच्चा होना है। खास बात यह है कि प्रशासनिक स्तर पर मार्ग निर्माण के लिए सारी कागजी कार्रवाई भी पूरी कर ली गई है, लेकिन फिर भी अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। इस बीच दो कलेक्टर, दो जिला पंचायत सीईओ और विद्यालय के एक प्राचार्य का तबादला भी हो गया। नवोदय विद्यालय झाबुआ के पास ग्राम डूंगरा लालू में स्थित है।
फोरलेन से जवाहर नवोदय विद्यालय तक जाने वाला 800 मीटर का हिस्सा पूरा कच्चा है। जब भी पालक अपने बच्चों से मिलने जाते हैं या फिर शिक्षकों को किसी काम से बाहर जाना पड़ता है तो कच्चे रास्ते की वजह से उन्हें आने-जाने में दचको के साथ धूल मिट्टी की परेशानी भी झेलनी पड़ती है। खास बात यह है कि रोड निर्माण के लिए सारी कागजी कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है इसके बाद भी मामला अब तक अधर में ही लटका है। इनके हो चुके तबादले रोड निर्माण का मुद्दा सबसे पहले तत्कालीन कलेक्टर सोमेश मिश्रा के सामने उठा था।
उन्होंने आश्वासन दिया लेकिन उनका तबादला हो गया। इसके बाद कलेक्टर के रूप में आई रजनी ङ्क्षसह भी रोड निर्माण नहीं करवा सकी। इसी तरह जिला पंचायत सीइओ रहे सिद्धार्थ जैन और अमन वैष्णव का भी तबादला हो चुका है। विद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य अब्दुल हमीद लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे। वे भी यहां से चले गए और रोड नहीं बन सका। ये सब निभा चुके अपनी जिम्मेदारी 1. वन विभाग: वन विभाग की एनओसी के चलते मामला लंबित था। हालांकि बाद में विभाग ने छात्र हित में एनओसी जारी कर दी। 2.ग्राम पंचायत ने मुख्य सड़क से नवोदय विद्यालय को जोडऩे वाले मार्ग के निर्माण के लिए करीब 15 लाख का प्रस्ताव तैयार कर उसे जिला पंचायत में मंजूरी के लिए भेज दिया।
कलेक्टर को अवगत कराएंगे स्थिति से
&रोड निर्माण के संबंध में जिला पंचायत को पत्र लिखा था, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला है। अब कलेक्टर को इस संबंध में अवगत कराया जाएगा।
वीणा भट्टाचार्य, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, झाबुआ
सीनाजोरी : संपत्ति कर वसूलने गए नपा अमले से अभ्रद्रता, बैरंग लौटा
झाबुआ. संपत्ति कर वसूलने गए नगरपालिका के अमले के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सीएमओ शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्रकरण दर्ज करने के लिए ने थाना प्रभारी को पत्र लिखा है। घटना शहर के वार्ड 8 की है। नगर पालिका द्वारा इन दिनों संपत्ति कर वसूली की कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में नपा का अमला वार्ड 8 में अजब पिता गोबीलाल के घर वसूली के लिए पहुंचा था। यहां सोनू पिता शैलेंद्र शाह मौजूद थे, जिन्हें संपत्ति कर जमा करने के लिए कहा गया। इस बात पर सोनू ने कहा कि मैं पैसे जमा नहीं करूंगा और कार्यवाही भी नहीं करने दूंगा। यदि न्यायालय का कोई आदेश हो तो बताओ। ऐसा कहकर उसने अभद्र भाषा का उपयोग किया। बाद में इस मामले ने तूल पकड़ लिया और कुछ देर तक विवाद चलता रहा। बाद में नगरपालिका का अमला वापस लौट गया।
सीएमओ को बताई स्थिति: कर्मचारियों ने सीएमओ जाबिर खान को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाने के साथ ही संपत्ति कर वसूली के लिए उसकी चल अचल संपत्ति को सील करने संबंधी आदेश राजस्व टीम को देने की मांग की। टीम में 2 महिला कर्मचारी को शामिल क रने व पुलिस जवान और महिला पुलिस भी उपलब्ध कराने की मांग की।
एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है
&राजस्व शाखा के कर्मचारियों से संपत्ति कर वसूली के दौरान अभद्र व्यवहार किए जाने की घटना सामने आई है। इस मामले में सोनू पिता शैलेंद्र शाह के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किए जाने को लेकर थाना प्रभारी को पत्र लिखा है।
जाबिर खान, सीएमओ, झाबुआ
Published on:
30 Jul 2023 12:38 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
