2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mohan Bhagwat : दीपावली के दिन शुरु होगी RSS प्रचारकों की बैठक, 554 प्रचारक होंगे शामिल

Mohan Bhagwat : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारकों के वर्ग में शामिल होने संघप्रमुख डॉ. मोहन भागवत मंगलवार सुबह मथुरा से ग्वालियर आए है। 31 अक्टूबर को दिन में वर्ग की बैठक होगी और शाम को केदारपुर में दीपावली मनाई जाएगी।

2 min read
Google source verification
mohan bhagwat

Mohan Bhagwat : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारकों के वर्ग में शामिल होने संघप्रमुख डॉ. मोहन भागवत मंगलवार सुबह मथुरा से ग्वालियर आए है। कड़ी सरक्षा मे मुरैना पुलिस उन्हें निरावली (पुरानी छावनी) तक लाई, यहां से जिला पुलिस ने उनकी सुरक्षा की कमान संभाली। बता दें कि प्रचारकों का वर्ग 4 नवंबर तक केदारपुर में चलेगा।

संघ प्रमुख यहां आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ वनवासी छात्रावास में रहेंगे। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल और छात्रावास को सुरक्षा में लिया है। यहां सिर्फ वर्ग में शामिल होने आने वालों को प्रवेश दिया जा रहा है।

ये भी पढें - खुशखबरी! सरकारी नौकरी की तलाश हुई खत्म, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

554 प्रचारक होंगे शामिल

आरएसएस के प्रचारकों का वर्ग दीपावली के दिन शुरु होगा। इसमें संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित आरएसएस के कुल 31 संगठनों के 554 प्रचारक शामिल होंगे। इससे पहले संघ की बैठक मथुरा (यूपी) में हुई है। संघ प्रमुख उसमें शामिल होकर ही ग्वालियर आए हैं।

बैठक में शामिल होने के लिए सभी प्रचारक 30 अक्टूबर की शाम तक ग्वालियर पहुंचेंगे। इनके ठहरने का इंतजाम सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया है। 31 अक्टूबर को दिन में वर्ग की बैठक होगी और शाम को केदारपुर में दीपावली मनाई जाएगी।

सुरक्षा के घेरे में केदारपुर

संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत(Mohan Bhagwat) के केदारपुर पहुंचने के साथ यहां सुरक्षा को कसा गया है। सरस्वती शिशु मंदिर में सिर्फ वर्ग में शामिल होने वालों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल को दो घेरों की सुरक्षा में लिया है। केदारपुर से नया गांव तक नो फ्लाई जोन रखा गया है। करीब 250 जवान केदारपुर की सुरक्षा में तैनात हैं। ड्रोन से भी कार्यक्रम स्थल पर नजर रखी जा रही है।

शहर में भ्रमण करेंगे, रुकेगा यातायात

संघ प्रमुख बुधवार को केदारपुर से आरोग्यधाम अस्पताल (महलगांव) और रामकृष्ण आश्रम जाएंगे। उनका काफिला केदारपुर से रवाना होगा उस दौरान यातायात में आशिंक बदलाव होगा। जिस रास्ते से संघ प्रमुख आएंगे जाएंगे उस पर उनका काफिला निकलने तक यातायात रोका जाएगा।