
Mohan Bhagwat : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारकों के वर्ग में शामिल होने संघप्रमुख डॉ. मोहन भागवत मंगलवार सुबह मथुरा से ग्वालियर आए है। कड़ी सरक्षा मे मुरैना पुलिस उन्हें निरावली (पुरानी छावनी) तक लाई, यहां से जिला पुलिस ने उनकी सुरक्षा की कमान संभाली। बता दें कि प्रचारकों का वर्ग 4 नवंबर तक केदारपुर में चलेगा।
संघ प्रमुख यहां आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ वनवासी छात्रावास में रहेंगे। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल और छात्रावास को सुरक्षा में लिया है। यहां सिर्फ वर्ग में शामिल होने आने वालों को प्रवेश दिया जा रहा है।
आरएसएस के प्रचारकों का वर्ग दीपावली के दिन शुरु होगा। इसमें संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित आरएसएस के कुल 31 संगठनों के 554 प्रचारक शामिल होंगे। इससे पहले संघ की बैठक मथुरा (यूपी) में हुई है। संघ प्रमुख उसमें शामिल होकर ही ग्वालियर आए हैं।
बैठक में शामिल होने के लिए सभी प्रचारक 30 अक्टूबर की शाम तक ग्वालियर पहुंचेंगे। इनके ठहरने का इंतजाम सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया है। 31 अक्टूबर को दिन में वर्ग की बैठक होगी और शाम को केदारपुर में दीपावली मनाई जाएगी।
संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत(Mohan Bhagwat) के केदारपुर पहुंचने के साथ यहां सुरक्षा को कसा गया है। सरस्वती शिशु मंदिर में सिर्फ वर्ग में शामिल होने वालों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल को दो घेरों की सुरक्षा में लिया है। केदारपुर से नया गांव तक नो फ्लाई जोन रखा गया है। करीब 250 जवान केदारपुर की सुरक्षा में तैनात हैं। ड्रोन से भी कार्यक्रम स्थल पर नजर रखी जा रही है।
संघ प्रमुख बुधवार को केदारपुर से आरोग्यधाम अस्पताल (महलगांव) और रामकृष्ण आश्रम जाएंगे। उनका काफिला केदारपुर से रवाना होगा उस दौरान यातायात में आशिंक बदलाव होगा। जिस रास्ते से संघ प्रमुख आएंगे जाएंगे उस पर उनका काफिला निकलने तक यातायात रोका जाएगा।
Published on:
30 Oct 2024 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
