26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP ELECTION 2018: साहब सिंह ने कांग्रेस छोड़ बसपा का दामन थामा, ग्वालियर ग्रामीण से प्रत्याशी घोषित

MP ELECTION 2018: साहब सिंह ने कांग्रेस छोड़ बसपा का दामन थामा, ग्वालियर ग्रामीण से प्रत्याशी घोषित

2 min read
Google source verification
bsp candidate sahab singh gurjar

sahab singh gurjar join bsp candidate from gwalior gramin

ग्वालियर। ग्रामीण जिला कांग्रेस के महासचिव एवं जनपद पंचायत सदस्य साहब सिंह गुर्जर ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से बसपा का टिकट लेकर ग्रामीण क्षेत्र में उथल-पुथल मचा दी है। दावेदार माने जा रहे साहब सिंह का कांग्रेस से टिकट कट जाने के बाद से ही ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई थीं।

धनतेरस पर धनवर्षा: खरीदारों में जोश...रात दो बजे के बाद तक हुई जमकर खरीदारी

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस में टिकट के लिए कड़ा संघर्ष था। यहां चार गुर्जर नेता दावेदार थे, इनमें साहब सिंह वर्ष 2008 और 2013 में भी दावेदार थे। दोनों बार उन्हें पार्टी की ओर से कहा गया था कि अगले चुनाव में उनके नाम पर विचार किया जाएगा। इसी उम्मीद में 2013 के चुनाव के बाद से ही साहब सिंह ग्रामीण क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहे। इस क्षेत्र में भीकम सिंह गुर्जर भी एक यात्रा निकाल कर सक्रिय हो गए थे, जबकि पूर्व विधायक रामवरन सिंह पहले ही दौड़ से बाहर हो चुके थे। पिछला चुनाव हारे रामसेवक सिंह गुर्जर बाबूजी ने इस बार अपने बेटे का नाम आगे बढ़ाया था। गुर्जर समाज के यह सभी नेता कांग्रेस का टिकट हासिल करने में असफल रहे। कुशवाह समाज के जातिगत समीकरण के चलते कांग्रेस ने यहां से मदन सिंह कुशवाह को टिकट दिया है, इसके बाद से ही उठापटक शुरू हो गई है।

MP ELECTION 2018: पवैया, सिकरवार, लाखन ने दाखिल किए पर्चे, नारायण सिंह 3 मिनट देर से पहुंचने के कारण नहीं भर पाए फॉर्म

बसपा ने बदला प्रत्याशी
बहुजन समाज पार्टी ने यहां से राम अवतार गुर्जर को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन साहब सिंह गुर्जर के संपर्क में आने के बाद राम अवतार सिंह का टिकट काटते हुए साहब सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया।

आचार संहिता में खुलेआम गुंडागर्दी: जमीन पर कब्जे का विवाद, कॉलोनी में फायरिंग, 50 पर एफआइआर दर्ज