20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाई सकट चौथ

- भगवान गणेश को लगाया गया तिल गुड़ के लड्डूओं का भोग- रात को चंद्रमा को अघ्र्य देकर महिलाओं ने की चौथ माता की पूजा

less than 1 minute read
Google source verification
सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाई सकट चौथ

सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाई सकट चौथ

ग्वालियर. सर्वार्थ सिद्धि योग में सकट चौथ (तिलकुटा चौथ) मंगलवार को श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। माघ महीने और साल की पहली सकट चौथ का व्रत महिलाओं ने निर्जला रहकर किया। अखंड सौभाग्य व सुख समृद्धि की कामना के लिए महिलाओं ने सकट चौथ का व्रत किया और भगवान गणेश के साथ चौथ माता का पूजन किया। रात में चंद्रमा को अघ्र्य देकर चौथ माता के तिल से बने खाद्य पदार्थों का भोग लगाकर महिलाओं ने उपवास खोला। वहीं सकट चौथ के मौके पर शहर के भगवान गणेश के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। खासगी बाजार स्थित मोटे गणेश मंदिर, कंपू स्थित उसरेटे सेन समाज मंदिर, जीवाजी गंज गणेश मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, अचलेश्वर मंदिर में भी भक्तों ने पहुंचकर गणेश के दर्शन कर तिल गुड़ का भोग लगाया। शिंदे की छावनी स्थित रिद्धि-सिद्धि गणेश मंदिर के पुजारी पं.राजेंद्र शर्मा ने बताया की संकष्टी चतुर्थी पर अर्जी वाले गणेश का देर रात तक स्नान के बाद विशेष शृंगार किया गया। सुबह मंगला आरती के बाद तिल गुड़ के लड्डूओं का भोग लगाया गया। इस विशेष अवसर पर दर्शन एवं भोग के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया था।

लधेड़ी संकट मोचन गणेश मंदिर पर लगा मेला
सकट चौथ के मौके पर लधेड़ी स्थित संकट मोचन गणेश मंदिर पर मेला लगा। इस प्राचीन मंदिर में हर साल सकट चौथ के दिन विशेष मेला लगता है। मंदिर में विराजे श्रीजी के दर्शन का विशेष महत्व है, इसके चलते मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करन आए और उन्होंने भगवान गणेश के समक्ष अपनी अर्जी। मंदिर के महंत अरूण चौबे ने बताया कि इस मौके पर ढोलीबुवा महाराज की कथा के साथ अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी हुए।