संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। समय-समय पर इसे बढ़ावा देने की बात सामने आती है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) को सरकारी स्कूलों में संस्कृत को लोकप्रिय बनाने को कहा है। आने वाले कुछ सालों में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत पांच लाख संस्कृत के शिक्षकों को इसके लिए टे्रनिंग दी जाएगी। जिससे वे स्कूल में बच्चों को संस्कृत के प्रति रुचि जागृत कर सके।