
बच्चे के साथ स्कूल में हुई जमकर मारपीट, पेट में जम गया खून, स्कूल पहुंची पुलिस
ग्वालियर। सेंट पॉल स्कूल में पढ़ाई करने वाले पांचवीं कक्षा का छात्र नीत रॉय वर्मा को उसके सहपाठियों ने एक बार नहीं दो बार पीटा था। पहले उसकी पिटाई लाइब्रेरी के पीछे की थी। इस बात की शिकायत पीडि़त छात्र ने लाइब्रेरी में बैठे सर से की। इसे बाद उसकी बात को तबज्जो नहीं दिया गया। उन्हीं छात्रों ने दूसरी बात शौचालय में ले जाकर पीटा। इसके बाद बेहोशी की हालत में स्कूल से उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। छात्र ने गुरुवार की सुबह होश आने पर पूरी कहानी माता-पिता व ताऊ को बताई। इस मामले में छात्र के पिता की रिपोर्ट पर मुरार थाने में तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
छात्र के पिता अनिल रॉय वर्मा निवासी राजेंद्र कालोनी तानसेन नगर ने बताया कि बीते रोज बुधवार को मैं अपने एक साथी के साथ दुकान पर बैठा था। तभी स्कूल से फोन आया कि आपके बेटे की तबियत खराब है। हम लोग जब स्कूल पहुंचे तो बच्चा बेहोशी की हालत में स्कूल की लग्जरी कार में लेटा हुआ था। जब मैंने स्कूल के फादर से पूछा क्या हो गया तो कोई जवाब नहीं दिया।
जब मैं अस्पताल लेकर आया तो चिकि त्सकों ने हाथ खड़े कर दिया और सीरियस केस बताया। बच्चे की नब्ज नहीं मिल रही थी। धड़कनें रुक रही थी। जैसे-तैसे चिकित्सकों ने उसकी धड़कानों में सुधार किया। इसके बाद इलाज शुरू किया दिया।
बच्चे ने स्कूल के स्टाफ से मांगी हेल्प
नीत ने होश में आकर परिजन को बताया कि स्कूल के तीन छात्रों ने लाइब्रेरी के पीछे ले जाकर पिटाई की। इस दौरान प्राइवेट पार्ट में चोट आई। लाइब्रेरी में बैठे सर ने भी मेरी बात नहीं सुनी। उल्टी आने पर मुझे जाने को कहा। इसके बाद वही छात्र मुझे घसीटकर शौचालय में ले गए और लात, घूसों से फिर पिटाई शुरू कर दी ।
"स्कूल में तीन छात्रों ने मेरे बेटे की पिटाई की। बेटे ने मुझे बताया। जब नीत को उल्टी होने लगी तो उन्हीं में से एक छात्र ने उसकी मदद भी की।"
अनिल रॉय वर्मा, छात्र का पिता
"ये घटना कैसे हुई इस बारे में अभी कुछ नहीं बता सकते हैं। गुरुवार को स्कूल बंद था। शुक्रवार को स्कूल खुलेगा तब स्टाफ व छात्रों से बातचीत करके पूरे मामले की जानकारी लग सकेगी।"
फादर जॉन जेवियर, प्राचार्य, सेंट पॉल स्कूल
Updated on:
10 Aug 2018 05:19 pm
Published on:
10 Aug 2018 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
