
मेले में बॉलीवुड नाइट: भडक़ीं सारा खान बोलीं, अगला गाना तो ‘ब्लैक’ से भी ज्यादा हॉट
ग्वालियर। व्यापार मेले में आयोजित बॉलीवुड नाईट में टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने जहां अपने रॉक अंदाज से डांस कर हर एक की हार्ट बीट बढ़ाई। वहीं बॉलीवुड सिंगर अनिल श्रीवास्तव, सिंगर कणिका ने एक के बाद एक गानों को आवाज देकर खूब धमाल मचाया। इस दौरान सारा ने सात समंदर पार..., तिरछी टोपी वाले..., ब्लैक हार्ट आदि सॉन्ग्स पर कदम थिरकाए। इसके साथ ही अनिल ने एक हसीना थी एक दिवाना था..., मेरे दिल में आज क्या है..., तू मेरा दिलबर... आदि को आवाज दी। इसी प्रकार कणिका ने सारा जमाना हसीनों का दिवाना..., छम्मा-छम्मा... सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। कलाकारों का स्वागत मेले के सचिव पीसी वर्मा ने किया।
ग्वालियर ‘ब्लैक’ सॉन्ग के सेमी न्यूड पोज देने से ट्रोल हुईं टीवी एक्ट्रेस सारा खान उस समय भडक़ गईं जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आपके सोशल मीडिया पर ‘ब्लैक’ सॉन्ग पर फैंस ने कमेंट किए हैं कि आप मुस्लिम समुदाय से हैं, ऐसे में आपको शोभा नहीं देता कि आप सेमी न्यूड पोज दें। इस पर उनका अंदाज बिगड़ गया। गुस्से में आकर उन्होंने कहा कि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं। अगला गाना तो और भी हाय तौबा मचा देगा, जो जल्द ही आने वाला है।
अपने असिस्टेंट पर बिगड़ती हुई झल्लाईं कि इसलिए कहती हूं कि मेरी मीडिया से बात न कराया करो। इस दौरान उन्होंने किसी भी कंट्रोवर्सी बात पर कोई भी कमेंट नहीं दिया। हर सवाल पर उनका जवाब था कि इस बारे में मैं कोई बात नहीं कहना चाहती। वह उतना ही बोलीं, जो वह सोचकर आई थीं। सारा खान ग्वालियर व्यापार मेला की ओर से आयोजित बॉलीवुड नाइट में परफॉर्म करने आई थीं।
Q. ‘क्या कारण है कि हमेशा आपको सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ता है?
A. इस बारे में मैं कैसे बताऊं, आप ही लोगों से पूछ लो।
Q. ‘विदाई सीरियल में आपके सह कलाकार आलोक नाथ पर मीटू के आरोप लगे थे, क्या कहना चाहेंगी?
A. मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती।
Q. ‘मीटू के बारे में आपका क्या मत है?
A. मैं आपके सामने बात करने बैठी हूं न कि किसी से दुश्मनी करने।
Q. ‘विदाई सीरियल से आपको पहचान मिली? उसके पहले का स्ट्रगल क्या रहा?
A.ये सब बीती बातें हो चुकीं। कुछ नई बात करें। ये तो सोशल मीडिया पर मिल जाएगा।
Q. ‘अपकमिंग प्रोजेक्ट क्या-क्या हैं?
मेरा अपकमिंग सॉन्ग ‘हश’ 14 फरवरी के पहले रिलीज हो जाएगा। इसी के साथ मैं फिल्म ‘प्यार एकतरफा’ में भी लीड रोल में नजर आऊंगी। इसकी शूटिंग अहमदाबाद में 2 फरवरी से होगी।
Q. ‘परफॉर्म के लिए ओपन मंच कितना चैलेंजिंग है?
A.ओपन मंच अधिक चैलेंजिंग है। क्योंकि शूट में तो दोबारा रीटेक का मौका मिल जाता है, लेकिन ओपन मंच में कोई चांस नहीं होता। यहां गलती पकड़ में आ जाती है। इसीलिए मैं हमेशा तैयारी करके ही जाती हूं।
Published on:
28 Jan 2019 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
