
साड़ी को प्रमोट करने बनाया साड़ी नॉट सॉरी ग्रुप
ग्वालियर.
सोशल मीडिया की मदद से बढ़े मेंबर्स
वुमंस पर वेस्टर्न कल्चर हावी होता जा रहा है। महिलाएं साड़ी पहनने में शर्म महसूस करने लगी हैं। वुमंस में साड़ी के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने और भारतीय परिधान की खूबसूरती से परिचित कराने के लिए शहर में साड़ी नॉट सॉरी ग्रुप की शुरुआत की गई। इनमें हाउसवाइफ और वर्किंग वुमन शामिल हैं। इस ग्रुप की शुरुआत माधव नगर में रहने वाली रिचा शिवहरे ने जुलाई 2019 में 15 मेंबर्स के साथ की थी, जिसमें अभी तक कुल 86 वुमंस जुड़ चुकी हैं।
पहले फ्रेंड्स करती थीं मुझे पर कमेंट
रिचा ने बताया कि मेरे फ्रेंड सर्कल में मैं अकेली ही साड़ी पहनकर हर फंक्शन को अटेंड करती थी। इस पर फ्रेंड्स मुझ पर कमेंट करते थे। तब मैंने यह सोचा कि अब मैं साड़ी को प्रमोट करूंगी। इसके लिए मैंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला, जिसके बादे वुमंस मेरे साथ जुड़ती गईं। अब उसी फंक्शन में मेरे अलावा मेरी फ्रेंड्स भी साड़ी पहनकर आती हैं और हम साड़ी की क्वालिटी और स्टाइल पर बात करते हैं।
दस से अधिक जगहों पर कर चुके फोटो शूट
हम हेरिटेज को भी प्रमोट कर रहे हैं। हमारा फोटो शूट ऐसी जगहों पर होता है, जहां से हम हेरिटेज को भी कैप्चर कर सकें। अभी तक हम ग्वालियर फोर्ट, कटोराताल, छत्री आदि पर 10 से अधिक फोटो शूट कर चुके हैं। इसके साथ ही हम स्कूल्स में जाकर वहां की बाई को साड़ी गिफ्ट कर सोशल कॉज भी करते हैं।
रैम्प वॉक से साड़ी का प्रमोशन
किसी भी ग्रुप को चलाने के लिए एंटरटेनमेंट का होना भी जरूरी है। इसीलिए हम समय-समय पर प्रोग्राम भी करते हैं। कार्यक्रम में हम महिलाओं को साडिय़ों की वैरायटी, पहनने का तरीका बताते हैं, जिससे वे एक ही टाइम साड़ी पहनकर बोर न हों। साथ ही वुमंस रैम्प वॉक भी करती हैं। इसमें से कई ऐसी भी मॉडल हैं, जिन्होंने पहली बार रैम्प वॉक किया, लेकिन इससे उनका कॉन्फीडेंस भी बढ़ा।
Published on:
16 Feb 2020 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
