
ग्वालियर। 9 अगस्त को बंद में क्या होगा, सबके जहन में सवाल कौंध रहा है। जितने मुंह उतनी बातें हैं हालांकि शहर का माहौल शांत है। जिन बस्तियों में पिछली बार बंद में हिंसा भड़की थी वहां भी लोग मान रहे हैं कि बंद समस्याओं का हल नहीं है। दंगे, फसाद करने वाले तो निकल जाते हैं फजीहत पब्लिक की होती है। उधर पुलिस ने 24 घंटे पहले शहर की करीब 21 बस्तियों को निगरानी में ले लिया है।
गली, कूचों में बंद को लेकर रणनीति तो नहीं बन रही पता लगाने के लिए भेदियों को फिट किया है। बुधवार शाम को एसपी, कलेक्टर ने कुम्हरपुरा में जाकर लोगों से सीधे बात की। पब्लिक को समझाया झगड़ों से विकास नहीं होता। सोशल मीडिया का इस्तेमाल खुशियां बांटने के लिए करो, अफवाहों पर मत जाओ किसी की बातों में आकर भविष्य बर्बाद मत करो। यहां लोगों अफसरों से कहा कि झूठे केस मत लादना, हम कसम खाते हैं कि इस बंद से हमारा ताल्लुक नहीं है।
सोशल मीडिया पर गुरुवार को बंद की खबरों के चलते शहर में हाई अलर्ट है। शहर के एंट्री प्वाइंट से लेकर गली, कूचों पर नजर रखने के लिए 800 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के अलावा फॉरेस्ट, आबकारी और नगर रक्षा समिति के लोगों को लगाया गया है। शहर के अंदर करीब 70 से ज्यादा फिक्स पिकेट लगाए गए हैं। धारा 144 लागू है इसलिए पुलिस किसी को टोली में चलने की इजाजत नहीं देगी।
इन बस्तियों की निगरानी
कुम्हरपुरा, भीमनगर, गौतमनगर, साठ फुटा रोड, फूटी कॉलोनी ,शील नगर, कबीर नगर, मलिन बस्ती, बस्ती गोदाम, सुरेश नगर, संजय नगर गोल पहाडिय़ा, रामाजी का पुरा, अवाड़पुरा, नूरगंज, लक्कडख़ाना, चार शहर का नाका, बंशीपुरा, काशीपुरा, मेहरा कालोनी, सिरोल, पुरानी छावनी को निगरानी में रखा गया है।
पब्लिक से एसपी, कलेक्टर बोले- आगे बढ़ो, विकास में साथ दो
बंद से कुछ घंटे पहले एसपी, कलेक्टर ने कुम्हरपुरा में जाकर पब्लिक से रूबरू हुए उन्हें समझाया कि समय आगे बढऩे, विकास करने का है। बुजुर्ग युवा पीढ़ी को विकास के रास्ते पर चलने का मार्गदर्शन दें। इससे उनका और समाज का विकास होगा। सरकार रोजगार के अवसर दे रही है। मेहनत करो। सिरफिरे के बहकावे में आकर गलत कदम उठाने से बर्बादी तय है।
निजी स्कूलों से आए छुट्टी के मैसेज, सरकारी स्कूल खुले रहेंगे
बंद की चार्चा के बीच एहतियातन जिले के सीबीएसई बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। बुधवार को शहर के कई स्कूल संचालकों ने मैसेज भेजकर अभिभावकों को जानकारी दी है। वहीं सरकारी स्कूल खुले रहने की बात कही जा रही है। निजी स्कूल बस एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलू भदौरिया का कहना है कि शहर में शांति सद्भाव का माहौल रहने की उम्मीद है। इस वजह से बस संचालित रहेंगी। स्कूल प्रबंधन से मैसेज के आधार पर बस सेवा बंद की जाएगी। इधर सीबीएसई बोर्ड के निजी स्कूल संचालक राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि शहर के माहौल का ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद रखने के मैसेज भेजे गए हैं।
इस तरह रहेगी सुरक्षा
2 अप्रैल: यह थी लापरवाही
ओबीसी महासभा बंद में शामिल नहीं : ओबीसी महासभा अधिकार आंदोलन के महासचिव धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा है कि 9 अगस्त को होने वाले भारत बंद में ओबीसी समाज शामिल नहीं है।
Published on:
09 Aug 2018 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
