
आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट को मिली टॉप रैंकिंग
ग्वालियर.
एकेडमिक एक्सीलेंस, इनोवेशन और बेहतरीन प्लेसमेंट के कारण आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर कई बार देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में शामिल हो चुकी है। हाल ही में सेंट्रल जोन की टॉप यूनिवर्सिटी बनने की उपलब्धि भी आइटीएम केा मिली है। आउटलुक-आइसीएआरई इंडिया एमबीए रैंकिंग 2022 द्वारा बेस्ट टॉप प्राइवेट बिजनेस स्कूल-सेंट्रल जोन के लिए किए गए प्रमुख सर्वे में आइटीएम यूनिवर्सिटी को टॉप 2 का स्थान मिला है। जबकि कई वर्षों से स्थापित बिजनेस स्कूल्स को आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने रैंक में काफी पीछे ला दिया है। आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की चांसलर रूचि सिंह चौहान, प्रो चांसलर डॉ दौलत सिंह चौहान ने कहा कि हम निरंतर शैक्षणिक क्षेत्र में नवाचार के साथ स्टूडेंट्स को सभी सुविधाएं बेहतर रूप से उपलब्ध कराते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
एकेडमिक एक्सीलेंस, बेहतर प्लेसमेंट, पर्सनालिटी डवलपमेंट जैसे मानकों पर खरा उतरकर पाया स्थान
उल्लेखनीय है कि आउटलुक देश की प्रमुख प्रतिष्ठित मैग्जीन है। उन्होंने एकेडमिक एंड रिसर्च एक्सीलेंस, कॅरियर प्रोग्रेशन एंड प्लेसमेंट के साथ इंफ्रास्टक्चर एंड लिविंग एक्सपीरियंस पर हाइएस्ट मार्किंग की गई है। पर्सनालिटी एंड लीडरशिप डवलपमेंट व रेपुटेशन एंड गवर्नेंस में भी आइटीएम यूनिवर्सिटी को प्रमुखता से दर्शाया गया है। टेक्निकल एंड प्रैक्टिकल एजुकेशन, प्लेसमेंट, बेहतर माहौल, आधुनिक क्लासेस और बेहतर ऑनलाइन क्लासेस को उन्होंने देशभर के बिजनेस स्कूल में सर्वे करवाकर प्रमुखता से परखा। इस सर्वे के बाद उन्होंने नवंबर (2021) के अंक में देश के टॉप बिजनेस स्कूल की लिस्ट प्रकाशित की।
कोरोना काल में भी स्टूडेंट्स को मिला प्लेसमेंट और इंटर्नशिप
कोरोना काल में देशभर में लॉकडाउन के दौरान यूनिवर्सिटीज बंद थीं। वहीं आइटीएम ने ऑनलाइन क्लासेस जारी रखकर स्टूडेंट्स को तकनीक और शिक्षा से जोड़े रखने का महत्वपूर्ण कदम उठाया था। कोरोना काल में ही आइटीएम में ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया था, जिससे छात्रों को सही समय पर सही दिशा और जॉब्स के साथ अपने सफल कॅरियर की शुरुआत कर सकें।
Published on:
05 Jan 2022 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
