13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश का दूसरा उत्कृष्ट महाविद्यालय बनेगा साइंस कॉलेज

प्रदेश का दूसरा उत्कृष्ट महाविद्यालय शहर का श्रीमंत माधवराव ङ्क्षसधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय जल्द ही बनने जा रहा है। इसकी कवायद उच्च शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है...

2 min read
Google source verification
college

प्रदेश का दूसरा उत्कृष्ट महाविद्यालय बनेगा साइंस कॉलेज

ग्वालियर. प्रदेश का दूसरा उत्कृष्ट महाविद्यालय शहर का श्रीमंत माधवराव ङ्क्षसधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय जल्द ही बनने जा रहा है। इसकी कवायद उच्च शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है और सांइस कॉलेज प्रबंधन को एक पत्र भेजकर पूरी जानकारी मांगी गई है। वहीं साइंस कॉलेज प्राचार्य ने भी महाविद्यालय में भवन, छात्र संख्या, पाठ्यक्रम व सीट सहित समस्त जानकारी विभाग को भेज दी है। उत्कृष्ट महाविद्यालय में अगले साल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि शिक्षा को बेहतर बनाने साइंस कॉलेज के अलावा पूरे प्रदेश मेेंं 8 महाविद्यालयों को उत्कृष्ट कॉलेज बनाया जा रहा हैं। इनमें ग्वालियर चंबल संभाग से साइंस कॉलेज और शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना शामिल हैं। अभी शा. महाविद्यालय भोपाल ही उत्कृष्ट महाविद्यालय हैं। उत्कृष्ट महाविद्यालय बनने के बाद शहर के साथ अंचल के छात्रों को भी काफी फायदा होगा। साथ ही साइंस कॉलेज में सीटे बढऩे के साथ ही बीए, बीकॉम, बीबीए, एमएसडब्ल्यू सहित अन्य सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स भी संचालित किए जा सकेंगे।


किसी अन्य को दिया जाएगा लीड कॉलेज का दर्जा
उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रीमंत माधवराव ङ्क्षसधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय को अभी लीड कॉलेज का दर्जा प्राप्त है। ऐसे मेें उत्कृष्ट महाविद्यालय बनते ही उससे लीड कॉलेज का दर्जा वापस ले लिया जाएगा और उसे एमएमबी कॉलेज, केआरजी, एसएलपी व वीआरजी कॉलेज में से किसी एक को दिया जा सकता है।

यह होगा फायदा, बढ़ेंगी कई सीटें व पाठ्यक्रम
सांइस कॉलेज को उत्कृष्ट महाविद्यालय बनाए जाने से जहां बिङ्क्षल्डग की संख्या बढ़कर 10 हो जाएगा, वहीं बीएएसी फॉरेंसिक साइंस, बीबीए बिजनेस मेनजमेंंट, बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन, बी लिब, एमएसडब्ल्यू, बीए हिन्दी, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, समाज शास्त्र, अंग्रेजी साहित्य, भूगोल, ड्राइंग व पेंङ्क्षटग, म्यूजिक, डांस, वाणिज्य, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व वोकेशनल कोर्स सहित अन्य चलाए जाएंगे। इसके अलावा सीटे भी बढ़ाई जाएगी और बजट में भी काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

अभी बी ग्रेड प्राप्त
श्रीमंत माधवराव ङ्क्षसधिया शासकीय आर्दश विज्ञान महाविद्यालय को नैक से बी ग्रेड प्राप्त है। फरवरी 2015 में कॉलेज में हुए नैक निरीक्षण में उसे अभी 2.79 ग्रेड प्वॉइंट प्राप्त है। ऐसे में प्रबंधन को उम्मीद है कि अगले महीने होने वाले नैक निरीक्षण में उसे ए ग्रेड मिल सकती है। इससे सांइस कॉलेज ऑटोनोमस कॉलेज का दर्जा भी प्राप्त हो सकता है। इससे भी काफी फायदा छात्र व कॉलेज को मिलेगा।


ये बनेंगे उत्कृष्ट कॉलेज
शासकीय होल्कर विज्ञान महाविद्यालय इंदौर
शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन
शासकीय आर्दश विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर
शासकीय आर्दश विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना
शासकीय टीआरएस महाविद्यालय रीवा
शासकीय कला एवं वणिज्य महाविद्यालय सागर
शासकीय नर्मदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय होशंगाबाद

सांइस कॉलेज पर एक नजर
यूजी में सीट-1890
पीजी में सीट-560
सर्टिफिकेट-750
पीजी डिप्लोमा-60
अंडर ग्रेज्युट-340
कुल सीट-5200
बिङ्क्षल्डग-06
छात्रा संख्या-5200
बजट-10 करोड़
कोर्स-86
शिक्षक-57
कुल स्टाफ-110


छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी
साइंस कॉलेज को उत्कृष्ट महाविद्यालय का दर्जा मिलने से छात्रों को बेहतर सुविधाएं, शिक्षा व प्रबंधन सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही कॉलेज को नए भवन, नए कोर्स व पाठयक्रम सहित शोधकार्य भी बढ़ जाएगा। कॉलेज के बजट में भी काफी बढ़ोत्तरी होगी। उत्कृष्ट महाविद्यालय में नए सत्र से प्रवेश प्रकिया शुरू होगी।
डॉ. बीपीएस जादौन, प्रभारी प्राचार्य साइंस कॉलेज