
Science workshop,Science workshop,Science workshop,Science workshop,Science workshop,Science workshop,Science workshop,Science workshop,Science workshop,Science workshop,Science workshop
ग्वालियर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जादू, टोना, टोटका जैसी भ्रांतियां को दूर करने के लिए कार्यशाला का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल में किया गया। कार्यशाला में जादू नहीं विज्ञान है, समझना आसान है मास्टर ट्रेनर द्वारा विज्ञान की बारीकियों को समझाया गया। एक दिवसीय कार्याशाला में मास्टर ट्रेनर राणा कुंदनसिंह, और डीएन सुरेश ने साइंस के प्रैक्टिकल करके जादू टोने में प्रयोग होने वाले कैमिकल के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने उनका प्रयोग करने के बाद समाज में फैलाई जाने वाली भ्रांतियों से अवगत कराया। कार्यशाला के दौरान राज्य विज्ञान केंद्र के समन्यवय राजेंद्रसिंह द्वारा जादूगरी में प्रयोग होने वाली साइंस की गतिविधियों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडीपीसी अशोक दीक्षित ने बताया कि विज्ञान के ज्ञान की उपयोगिता के आधार पर समाज में फैलाई जाने वाली भ्रांतियों को शिक्षकगण छात्रों को अवगत कराएं जिससे समाज में जादूगरी, टोना टोटका जैसी भ्रांतियों से समाज मुक्त हो सके। कार्यक्रम उपस्थित स्कूल के प्राचार्य जेपी मौर्य द्वारा भी चलित विज्ञान बस एवं तारा मंडल डोम की प्रशंसा भी की।
Published on:
18 Nov 2019 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
