
जिस बदहाल सडक़ पर सरकार नहीं चल पाई उस पर ही दौड़ गए सिंधिया
नितिन त्रिपाठी
ग्वालियर . ग्वालियर में सियासत की हवा फिलहाल ज्योतिरादित्य सिंधिया के ईर्द-गिर्द घूम रही है, सरकार पीछे छूटी जा रही है। अंचल की सबसे खराब सडक़ चीनौर भितरवार करैया की बात करें तो इस सडक़ ने शासन-प्रशासन की सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी कराई थी। यह सडक़ सरकार के भरोसे 13 साल से अपनी बदहाली पर आंसू बहाती रही, लेकिन उसके पास कोई योजना नहीं थी। खुद मंत्री गोपाल भार्गव ने इसे स्वीकार किया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार की इसी सडक़ पर ऊंची उड़ान भर दी। वे केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इसके लिए फंड मंजूर करा लाए।
हैरान करने वाली बात यह है कि जब सिंधिया इसकी मंजूरी की कोशिश में जुलार्ई से सितंबर 2021 से जुटे थे, जबकि उसके बाद प्रदेश में विधानसभा के दिसंबर में शीतकालीन सत्र तक सरकार इससे अनजान थी। इसमें क्षेत्रीय विधायक लखन यादव के प्रश्न पर उन्होंने यह तो माना कि सडक़ खराब है। यही भी स्वीकार किया कि उसपर चलना संभव नहीं है, लेकिन इसे बनाने पर उन्होंने ऐसी किसी योजना के होने से ही इनकार कर दिया था। आगे की कार्ययोजना पर भी उन्होंने कहा कि इसकी भविष्यवाणी संभव नहीं है। जाहिर है मंत्री गोपाल भार्गव और उनका महकमा इससे पूरी तरह बेखबर थे।
विधायक 2008 से पूछ रहे सरकार! कब सुधरेगी सडक़
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 23 दिसंबर को कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव के प्रश्न में पूछा था कि क्या चीनौर-करहिया मार्ग चलने लायक भी नहीं है? 2008 से प्रत्येक सत्र में सडक़ निर्माण के लिए प्रश्न लगाए जाते रहे हैं? इस रोड को स्वीकृत कराकर निर्माण कब तक करा लिया जाएगा? इस पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने लिखित जवाब में इसके निर्माण की योजना नहीं होने की जानकारी दी थी। अब उनके लोक निर्माण विभाग के क्षेत्रीय एसडीओ राजेंद्र शर्मा कहते हैं, मंजूरी आ गई है। टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।
13 साल से 15 किमी का चक्कर लगा रहे
18 करोड़ रुपए की लागत से 15 किलोमीटर लंबी और करहिया, आरोन, कोलार घाटी को जोडऩे वाली सडक़ बन चुकी है। करहिया से ग्वालियर आने वाले लोग चीनोर तक सडक़ खराब होने की वजह से करीब 15 किलोमीटर लम्बा चक्कर होने के बाद भी इसी सडक़ का उपयोग कर रहे हैं। अब उम्मीद जागी है, भले ही सडक़ निर्माण का काम भले ही शुरू नहीं हो पाया लेकिन इसके निर्माण के लिए केंंद्र सरकार से 74 करोड़ 81 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। अब यह सडक़ ग्रामीणों को ग्वालियर से जोड़ देगी और सिंधिया खेमा इसे उनकी उपलब्धि में गिनाएगा।
ठेकेदार ही भाग गया था ब्लैक लिस्ट करना पड़ा
कलेक्टर ने इसे तत्काल सुधारने के निर्देश दिए गए लेकिन एक मंत्री के विभाग इसे बनाने तैयार नहीं थे। लोक निर्माण विभाग इसे अपना नहीं मानता था और एमपीआरडीसी इसे पराई सडक़ बताता रहा। इससे पहले प्रधानमंत्री सडक़ योजना से इसे बनाया गया था, लेकिन घटिया निर्माण से सडक़ पूरी तरह जर्जर हो गई। ठेका कंपनी ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। इसके बाद कोई सडक़ की जिम्मेदारी लेने तैयार नहीं था। लोक निर्माण विभाग इसे अपना मान नहीं रहा था और मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन इसे पराया बताता रहा।
Updated on:
20 Jan 2022 08:54 pm
Published on:
20 Jan 2022 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
