30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्टाग्राम पर इंस्टाग्राम पर तय होता था सेक्स कारोबार का नया ठिकाना

पुलिस ने पकड़ी युवती के पति को फोन लगाया वह बोला मैं तो पुराना ब्यॉय फ्रेंड था

2 min read
Google source verification
Sent to jail, record and mobile investigation

इंस्टाग्राम पर होता था सेक्स कारोबार का नया ठिकाना

ग्वालियर। इंस्टाग्राम रील्स बनाने की आड़ में होटल मयूर में सेक्स का धंधा तो सामने आ गया है। लेकिन सेक्स कारोबार के लिए दूसरे शहरों से आई कॉलगल्र्स का सच पुलिस पता नहीं लगा पाई है। होटल के रिकार्ड में दर्ज कॉल गल्र्स के पति और पते ठिकाने झूठे निकले हैं। पुलिस का कहना है युवतियों के परिवार को उनकी करतूतें बताने के लिए कॉल किए तो कुछ ने गलत नंबर बताकर फोन काट दिए, जबकि कुछ ने पति नहीं पुराना ब्यॉय फ्रेंड बताकर पल्ला झाड़ लिया।

सेक्स कारोबार में पकड़ी गई युवतियों ने पूछताछ में खुलासा किया टोली किसी भी जगह 10 दिन से ज्यादा नहीं ठहरती है। नया ठिकाना किस जगह को बनाना है इंस्टाग्राम पर तय होता था। सारी बात इशारों में होती थी। होटल मयूर में तीसरी बार सेक्स कारोबार के लिए आई थीं। होटल मालिक सौरभ खंडेलवाल को भी धंधे में फायदा दिखा तो उसने भी होटल को सेक्स कारोबार का सेंटर बना लिया।
पुलिस को हडक़ा चुकी थीं, इसलिए हिम्मत बढ़ी

पुलिस ने बताया कुछ समय पहले भी होटल मयूर में सेक्स कारोबार की शिकायत पर पड़ाव थाने से फोर्स पकड़ धकड़ के लिए पहुंचा था। लेकिन उस वक्त होटल में सिर्फ युवतियां मिलीं। ग्राहक नहीं था इसलिए युवतियोंं ने पुलिस पर झूठे फंसाने के आरोप लगाए थे। सबूत नही होने से पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा था इससे होटल मालिक और युवतियों की हिम्मत बढ़ गई थी।
होटल के रिकार्ड में कोड़ में एंट्री

पुलिस का कहना है होटल के एंट्री रजिस्टर में गड़बड़ी मिली है। होटल में कौन कब आया, कितने लोग कमरे में ठहरे इसका सही लेखा जोखा नहीं मिला है। कई जगहों पर एक नाम और बाकी सदस्यों की संख्या ही दर्ज मिली है।
जेल भेजा, रिकार्ड और मोबाइल से जांच

सेक्स कारोबार में पकडी गई 6 युवतियों , होटल मालिक, हाउसकीपिंग मैनेजर और आपत्तीजनक हालत में मिले ग्राहक को जेल भेज दिया है। युवतियां कहां की रहने वाली है। शहर में किन लोगों के ंसपर्क में थी उनके मोबाइल फोन की डिटेल से पता लगाया जा रहा है।
विवेक अष्ठाना पडाव टीआई

Story Loader