
सिपाही का बेटा कर रहा था ऐसा घिनौना काम,सच्चाई सामने आते ही उड़े पुलिस के होश
ग्वालियर। गरीब परिवार की लड़कियों को नौकरी का लालच देकर उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने वाली गैंग पकड़ी गई है। जेल में सिपाही का बेटा मनोज इसका मास्टरमाइंड और उसका पार्टनर कुलदीप सिंह है। उनका नेटवर्क गोवा, आसाम, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल तक फैला है। युवतियों की निगरानी के लिए गिरोह में एक महिला सुरभि भी शामिल थी। देह व्यापारी वेबसाइट के जरिए युवतियों की बुकिंग करते थे। स्टेट साइबर सेल ने जिस्मफरोशी कराने वाली महिला सहित तीन लोगों को अरेस्ट किया है। उनके कब्जे से आसाम की दो युवतियां भी मिली हैं। इंट्रोगेशन में गिरोह ने तमाम ग्राहकों और दूसरे गिरोहों का खुलासा भी किया है।
2000 में किया सौदा
स्टेट साइबर सेल एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया सेक्स का कारोबार वेबसाइट के जरिए ऑपरेट हो रहा था। इसमें देह कारोबारी ग्वालियर में भी कॉल पर युवतियां मुहैया कराने का ऑफर दे रहे थे। मास्टरमाइंड मनोज साहू और कुलदीप ने बुकिंग के लिए साइट पर अपने मोबाइल नंबर दे रखे थे। सेल की टीम ने ग्राहक बनकर देह कारोबारी मनोज से संपर्क किया, तो उसने दो हजार रुपए में आसाम की युवती देने की डील की। सौदा डन होने पर मनोज को दबोच लिया।
2 माह कब्जे में रखा
मनोज लक्ष्मी कॉलोनी डबरा का रहने वाला है। उसका पिता भागीरथ गोहद जेल में सिपाही है। इंट्रोगेशन में मनोज ने खुलासा किया धंधे में उसके साथ गोहद निवासी कुलदीप पुत्र पतरोल सिंह हाल निवासी सिंधिया नगर, पार्टनर बंटी राठौर निवासी किला गेट और उसकी पत्नी सुरभि शामिल हैं। टिप पर इन लोगों के ठिकानों पर रेड की। इसमें बंटी बचकर निकल गया। कुलदीप और सुरभि धरे गए। ठिकाने से आसाम की दो युवतियां भी मिली हैं। इन्हें गैंग दो माह से कब्जे में रखे था।
जेल भेजे आरोपी
आरोपियों ने शहर में देह कारोबार के कई ठिकाने और उन्हें ऑपरेट करने वालों के नाम पते का खुलासा किया। आरोपियों से उन ग्राहकों की फेहरिस्त भी मिली है जो ऑनलाइन बुकिंग करते रहे हैं। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है। उधर आसाम की युवतियों को पुलिस उनके घर पहुंचा रही है।
10 हजार रु. सप्ताह
आसाम निवासी दोनों युवतियों ने बताया कि उन्हें दिल्ली निवासी दलाल राजू लाया था। उसने उन्हें कुलदीप को सौंप दिया। कुलदीप, मनोज और बंटी ग्राहक से दो हजार रुपए लेकर उनकी बुकिंग करते थे जबकि उन्हें सप्ताह के १० हजार देते थे। दोनों करीब दो महीने से जिस्म कारोबारियों के शिकंजे में थीं।
मुफलिस परिवार, बड़ा नेटवर्क
देह कारोबारी कुलदीप सिंह ने खुलासा किया 10 साल से यह काम कर रहा है इसकी शुरुआत गोवा से की। गैंग के दलाल गरीब परिवार की लड़कियों को तलाशते हैं। उन्हें ब्यूटी पार्लर, प्राइवेट कंपनी के ऑफिस में नौकरी का लालच देकर फंसाते हैं। पश्चिम बंगाल, आसाम से गिरोह कई युवतियों को फंसा देह कारोबार में धकेल देता। उसका नेटवर्क गोवा, दिल्ली, जयपुर और ग्वालियर में फैला है।
महानगरों में ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो उसने भी वेबसाइट तैयार की। शहर में गोविंदपुरी में यादव मार्केट के पास किराए का मकान लेकर देह कारोबार जमाया। फ्लैट ग्राहक के आने पर ही खोलते थे। ऑनलाइन बुकिंग में खतरा कम रहता है तो धंधा जमकर चला। पार्टनर मनोज और बंटी राठौर भी कारोबार में शामिल थे। बंटी और उसकी पत्नी सुरभि इस धंधे के पुराने खिलाड़ी हैं। सुरभि खुद भी बुकिंग पर जाती थी और बाहर से आने वाली युवतियों की निगरानी का जिम्मा उसका रहता था। आसाम से मंगाई गई दोनों युवतियों को बंटी और वह अपने घर पर रखे था।
Published on:
01 Aug 2018 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
