12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहू ढूंढते रह जाओगे: चिंता, बढऩे के बजाय जिले में घट रही बेटियों की संख्याड्ड

बहू ढूंढते रह जाओगे: चिंता, बढऩे के बजाय जिले में घट रही बेटियों की संख्याड्ड

2 min read
Google source verification
sex ratio sheopur

एलएन शर्मा @ श्योपुर

शासन के तमाम प्रयास के बाद भी जिले में बेटियों की संख्या बढऩे की बजाय घट रही है। इस कड़वी सच्चाई का खुलासा वर्ष 2001 और 2011 की जनगणना के आंकड़ों से साफ हो रहा है। जिनमें बेटियों की संख्या 10 वर्ष की अवधि में बढऩे की बजाय ३२ तक कम हो गई है।

वर्ष 2001 की जनगणना में जिले में एक हजार बेटों पर 929 बेटियां पैदा हुई। वहीं वर्ष 2011 की जनगणना के दौरान बेटियों की संख्या घटकर ८९७ ही रह गई। इसतरह २००१ से २०११ के बीच की अवधि में प्रति हजार पर जिले में ३२ बेटियां कम हो गईं। खास बात यह है कि श्योपुर और विजयपुर के शहरी क्षेत्र में ज्यादातर पढ़े लिखे लोग रहते हैं। लेकिन इसके बाद भी इन क्षेत्रों के कुछ वार्डों में हालात चिंताजनक हैं।

यह भी पढ़ें : संतो को पद देने पर जगद्गुरू रामभद्राचार्य ने सीएम शिवराज के लिए ये बड़ी बात, सुनेंगे तो होश उड़ जाऐंगे आपके

शहरी क्षेत्र श्योपुर के वार्ड क्रमांक १७,२३,१९ और १३ में जहां सबसे कम बेटियों का जन्म हुआ है। वहीं विजयपुर शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 07,04,15,1 और 05 में बेटियों के जन्म लेने की संख्या भी कम हुई है। बात ग्रामीण क्षेत्र की करें तो कराहल विकासखंड के गांव मदनपुर में ० से ६ वर्ष की बेटियां के जन्म की संख्या एक हजार बेटों पर महज ६२० है। वहीं श्योपुर विकासखंड के गांव अलापुरा में ६२८ और हांसिलपुर में ६५३ बेटियां जन्मी है। जबकि विजयपुर विकासखंड के गांव विचपुरी में ६५६ और दिमरछा गांव में हजार बेटों पर ७२१ बेटियां जन्मी है।

BADMINTON ACADEMY GWALIOR: सिर्फ नाम से चल रही कोचिंग, ट्रेनिंग नहीं देते चीफ कोच पुलेला गोपीचंद








शहर श्योपुर के चार वार्डों की स्थिति
























































वार्ड क्रजन्मी बेटियां
१७६७१
२३७९५
१९८२२
१३८४२
विजयपुर कस्बे के चार वार्डों की स्थिति
०७६१२
०४७५५
१५८१०
०१९०६
०५९०७
















ब्लॉक बार प्रति हजार पर बेटियांब्लॉक बार प्रति हजार पर बेटियां
९०१ बेटियां जन्म रही श्योपुर ब्लॉक में

८८५ बेटियां जन्मी विजयपुर ब्लॉक में


९०६ बेटिया जन्मी कराहल ब्लॉक में







श्योपुर ब्लॉक के इन चार गांवों में सबसे कम बेटियां











अलापुरा ६२८हांसिलपुर ६५३हलगांवड़ाखुर्द ६६९दांतरदाखुर्द ६९१महाराजपुरा ६९५


यह भी पढ़ें : बिन सबूत के 75 साल के वृद्ध पर को लगवा रहे कोर्ट के चक्कर, 2 दशक पुराना है केस








विजयपुर ब्लॉक के सबसे कम बेटियों वाले गांव













बिचपुरी ६५६दिमरछा ७२१पचनया ७४४पांचो ७४७मैदावली ७४८







कराहल ब्लॉक में इन गांवों में सबसे कम बेटियां












मदनपुर ६२०सरजपुरा ६९०सलमानिया ६९६बावड़ीचापा ७५५रीछी ७६४

शहरी क्षेत्र के साथ-साथ कुछ गांवों में बेटियों की संख्या घटी है। जो चिंताजनक है। जिसको देखते हुए श्योपुर जिले को बेटी बचाओ अभियान में शामिल कर लिया गया है।
रिशु सुमन, महिला सशक्तिकरण अधिकारी,श्योपुर