
आज आकाश से बरसेगा अमृत,लोगों में उत्साह
ग्वालियर। शरद पूणर््िामा उत्सव बुधवार को शहरभर में मनाया जाएगा। शाम को भगवान को खीर का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की जाएगी। शरद उत्सव को लेकर शहर में हर छोटे-बड़े मंदिर में श्रद्धालुओं में उत्साह बना है। वे शरद पूणर््िामा को गर्मजोशी से मनाने की तैयारी करने में जुटे हैं।
अचलेश्वर महादेव मंदिर
अचलेश्वर महादेव मंदिर पर शरद पूर्णिमा उत्सव परंपरागत तरीके से न्यास द्वारा २९ अक्टूबर सोमवार को मनाया जाएगा,लेकिन शरद पूर्णिमा पर बुधवार को मंदिर के श्रद्धालुओं द्वारा भगवान अचलनाथ को खीर का भोग लगाने की तैयारी की गई है। पहली बार श्रद्धालुओं द्वारा शरद पूर्णिमा के दिन तीन क्विंटल खीर का प्रसाद तैयार कराया जा रहा है। रात में अचलनाथ की आरती के बाद खीर का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की जाएगी।
सनातन धर्म मंदिर पर भगवान चक्रधर पहनेंगे सफेद वस्त्र
सनातन धर्म मंदिर पर शरद उत्सव को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। यहां भगवान चक्रधर, लक्ष्मीनारायण, रामजानकी को सफेद वस्त्र पहनाकर श्रृंगार किया जाएगा। दिन में भगवान को भोग लगाने के लिए सवा दो क्विंटल खीर तैयार कराई जाएगी। भगवान की शाम की आरती के बाद भोग लगाया जाएगा।
राम मंदिर पर राम जानक ी का होगा शृंगार
राम मंदिर पर शरद उत्सव मनाने को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। कल मंदिर समिति की साधारण सभा की बैठक होगी। रात में उत्सव मनाते हुए भगवान को दो क्विंटल खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
108 दीपों से होगी महाआरती
दिगंबर जैन जागरण युवा संघ के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा उत्सव पर भजन संध्या कार्यक्रम डीडवाना ओली स्थित दिगंबर जैन स्वर्ण मंदिर में शाम साढ़े सात बजे होगा। यहां संत विद्यासागर का 63वां एवं आर्यिका ज्ञानमती माता का 84 वां अवतरण दिवस मनाया जाएगा। इधर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र गोपाचल पर्वत पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। ये भजन संध्या शाम 7.30 बजे से आयोजित होगी।
गजानन महाराज मंदिर पर भजन कार्यक्रम
लक्ष्मीगंज स्थित गजानन महाराज मंदिर पर शाम साढ़े सात बजे भजन संध्या आयोजित होगी। भजन गायिका हर्षाली नाइक प्रस्तुति देंगी। वहीं शरद पूर्णिमा पर प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
Published on:
24 Oct 2018 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
