
भाजपा को परमिशन नहीं फिर भी हर चौराहे व बिजली के खंभे पर लगा दिए होर्डिंग,कांग्रेस ने कही ये बात
ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा लेकर ग्वालियर आ रहे हैं। यह जन आशीर्वाद यात्रा चार विधानसभा क्षेत्रों में से गुजरेगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री दोपहर करीब 2 बजे विमान से ग्वालियर आएंगे। महाराजपुरा विमानतल से वे पहले मुरार सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वहां कुछ देर ठहरने के बाद 3 बजे करीब मुरार छावनी में ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर और ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए रथयात्रा शुरू होगी। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के स्वागत के लिए शहर के भाजपा नेताओं में होर्डिंग वार छिड़ गया है।
नेताओं ने बिना प्रशासन की परमिशन के आचार संहिता का उल्लंघन कर चौराहों और बिजली के खंभों को होर्डिंग व पोस्टरों से पाट दिया है। कुछ होर्डिंगों पर स्ट्रीट लाइट से बड़ी-बड़ी लाइट्स लगा दी गई हैं। कई नेताओं के साथ ही उनके पुत्रों के भी होर्डिंग लगे हुए हैं। वहीं होर्डिंग के चलते जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा लेकर शहर में कांग्रेसियों ने सवाल उठाए है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा का तो अब केवल दिखावा रह गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को शहर में होर्डिंग लगाने की परमिशन नहीं है फिर भी शहर के हर चौराहे व बिजली के खंभे पर होर्डिंग लगा दिए है जो कि गलत है। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात भी कही।
Published on:
24 Oct 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
