25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोभा, सुमन से 11 हजार 400 वोट से आगे

8 वां राउंड गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार भाजपा प्रत्याशी सुमन शर्मा से 11 हजार 400 से आगे चल रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
शोभा, सुमन से 11 हजार 400 वोट से आगे

शोभा, सुमन से 11 हजार 400 वोट से आगे

ग्वालियर. कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी शोभा सिकरवार भाजपा को कड़ी चुनौती दे रही हैं। 8 वां राउंड गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार भाजपा प्रत्याशी सुमन शर्मा से 11 हजार 400 से आगे चल रही हैं। ग्वालियर में 66 वार्डों के लिए 385 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 132 प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस के हैँ। वहीं, 226 प्रत्याशी बीएसपी, आप और निर्दलीय भी हैं। पहले राउंड में कांग्रेस की शोभा सिकरवार ने बढ़त बना ली थी।

चौथे राउंड में ग्वालियर महापौर
कांग्रेस-54720,भाजपा-48504,सुनीता गौतम-5964,आप-11354,सुनीता पाल-791,विद्या खेमराज-944,हेमलता मुकेश कोरी-680,नोटा-958,कुल मत 1लाख 22हजार 957 मतों में से महापौर अभ्यर्थियों को मिले मत


पार्षदों के लिए 385 प्रत्याशी
ग्वालियर में 66 वार्डों के लिए 385 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 132 प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस के हैँ। वहीं, 226 प्रत्याशी बीएसपी, आप और निर्दलीय भी हैं।


बीजेपी जिला अध्यक्ष को बाहर निकाला
भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी ने अनाधिकृत रूप से मतगणना कक्ष में प्रवेश करने की कोशिश की। जिस पर पुलिस ने उन्हें बाहर निकाल दिया। एडिशनल एसपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी के पास ARO कार्ड था, जो 6 एजेंट के ऊपर रखा होता है। इस कार्ड के आधार पर वे एजेंट के साथ बैठ सकते हैं, यहां वहां घूम नहीं सकते। इसलिए उन्हें उस क्षेत्र से बाहर निकाल दिया।

खाना आते ही लगी भीड़
चुनाव ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मी सुबह से ही तैनात हो गए थे। दोपहर लगभग 12 बजे जैसे ही खाना पहुंचा वैसे ही पुलिसकर्मियों की खाना लेने के लिए भीड़ लग गई।