
ग्वालियर. ग्वालियर में सिधिया का पुतला जलाना कांग्रेस नेताओं को भारी पर पड़ गया। पुतला जलाने के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ हुई छीना झपटी में जलता पुतला पुलिस के उप निरीक्षक पर ही गिर गया और एसआई बुरी तरह झुलस गया। इस मामले में देर शाम पुलिस ने एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सहित 12 कार्यकर्ताओं पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया और देर रात तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल हजीरा सब्जी मंडी को लेकर युवा कांग्रेस नेता आंदोलन कर रहे थे, सोमवार को सब्जी मंडी में निर्माण को तोड़ने के दौरान कांग्रेस नेता सुनील शर्मा की गिरफ्तारी की गई जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया और फूलबाग चौराहे धरने पर बैठ गए। धरने के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सिधिया का पुतला दहन करने का प्रयास किया। तभी पुलिस ने पुतना छीनने की कोशिश की इसी बीच सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम ने पुतला छीन लिया। उसी समय युवा कांग्रेस के नेताओं ने पुतले पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। झूमामझटकी में एसआई पर पेट्रोल गिर गया और आग लग गई। जिससे एसआइ का सीना, गर्दन और चेहरे झुलस गया। पुलिस के सब इंस्पेक्टर के झुलसते ही सनसनी फैल गई और उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलते ही संभागायुक्त, आइजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक घायल सब इंस्पेक्टर को देखने असप्ताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
घटना के बाद पुलिस ने मौके से एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष शिवराज यादव को हिरासत में ले लिया गया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष समेत 12 कार्यकर्ताओं पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने देर रात कार्यवाही करते हुए पांच कांग्रेसियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों में आकाश तोमर, अनीस खान, अभिमन्यु पुरोहित, घनश्याम गुड़सेले शामिल हैं। वहीं कांग्रेस नेता सुनील शर्मा सहित गिरफ्तार कांग्रेसी नेताओं ने बांड भरकर छोड़ दिया गया है। ग्वालियर में हजीरा सब्जी मंडी शिफ्ट करने को लेकर पिछले 17 दिन से अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई चल रही है। सोमवार की सुबह भी प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम मंडी में बुलडोजर लेकर बचा हुए अतिक्रमण तोड़ने पहुंची थी।
Published on:
01 Feb 2022 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
