22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

350 कारोबारियों में से अब तक 4 ने ही जमा किए रिटर्न, खाद्य पदार्थों के वार्षिक रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख है 31 मई

- तारीख निकलने के बाद 100 रुपए रोज के हिसाब से लगनी है पेनल्टी, खाद्य विभाग का रिटर्न भरने में कारोबारियों को आ रही परेशानी, खाद्य विभाग का अमला नहीं कर रहा मदद

less than 1 minute read
Google source verification
350 कारोबारियों में से अब तक 4 ने ही जमा किए रिटर्न, खाद्य पदार्थों के वार्षिक रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख है 31 मई

350 कारोबारियों में से अब तक 4 ने ही जमा किए रिटर्न, खाद्य पदार्थों के वार्षिक रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख है 31 मई

ग्वालियर. खाद्य कारोबारियों को 31 मई तक वित्तीय वर्ष 2021-22 के वार्षिक रिटर्न दाखिल करना है। शहर में वार्षिक रिटर्न के दायरे में करीब 350 खाद्य कारोबारी आते हैं, पर अभी तक केवल 4 लोगों ने ही इसे जमा कराया है। रिटर्न दाखिल करने के लिए अब केवल तीन दिन का ही समय शेष बचा है, इसके बाद खाद्य कारोबारियों को 100 रुपए रोज के हिसाब से पेनल्टी जमा करनी पड़ेगी। वार्षिक रिटर्न दाखिल करने में कारोबारियों को पूरे वर्ष के उत्पादों की बिक्री और लाभ को प्रदर्शित करना है, जिसमें उन्हें परेशानी हो रही है। वहीं खाद्य विभाग का अमला इसमें उनकी मदद नहीं कर रहा है।

इन्हें जमा करना है वार्षिक विवरण
सभी खाद्य निर्माता, रिपेकर्स, रिलेवलर्स, इम्पोर्टर्स, खाद्य एक्सपोर्टर्स निर्माता को अपनी फर्म का वार्षिक विवरण (एनुअल रिटर्न) अनिवार्य रूप से 31 मई तक फोस्कोस के जरिए ऑनलाइन जमा करना है। अब ऑफलाइन भौतिक रिटर्न नहीं लिए जा रहे हैं। वहीं समय सीमा में वार्षिक वार्षिक रिटर्न दाखिल नहीं करने पर 100 रुपए रोजाना की पेनल्टी लगेगी। वार्षिक रिटर्न में वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्पादन किए गए खाद्य पदार्थ की मात्रा और उसकी कीमत के साथ दर्शानी है।

कारोबारियों को गाइड कर रहे हैं
खाद्य कारोबारियों को 31 मई तक वार्षिक रिटर्न जमा करना है। 350 कारोबारियों में से अब तक सिर्फ 4 ने ही इसे दाखिल किया है। ये बात सही है कि व्यापारियों को इसे जमा करने में दिक्कत आ रही है। वैसे हमारी ओर से भी कारोबारियों को गाइड किया जा रहा है। इसके लिए कारोबारियों की सूची निकालकर टीम ने फोन भी लगाए थे।
- अशोक सिंह चौहान, अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासन विभाग