22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर छाए मोदी और नोट, ये जोक्स हुए वायरल

 500 और 1000 के पुराने नोटों पर बंद का सबसे ज्यादा स्वागत सोशल मीडिया पर किया गया। लोगों ने पुराने नोटों पर जोक्स शेयर किए जो वायरल हो रहे है।

2 min read
Google source verification

image

Shyamendra Parihar

Nov 09, 2016

jokes on notes on social media

jokes on notes on social media

ग्वालियर। 500 और 1000 के पुराने नोटों पर बंद का सबसे ज्यादा स्वागत सोशल मीडिया पर किया गया। लोगों ने पुराने नोटों पर जोक्स शेयर किए जो वायरल हो रहे है। बता दें कि 8 नवंबर को पीएम मोदी ने 500 व 1000 के पुराने नोटो को बंद करने का एलान किया। इसके बाद देश के सोशल मीडिया पर मोदी और पुराने नोट ही छाए रहे।



ये जोक्स हुए वायरल

यह तो चीटिंग हैं कालाधन बाहर से लाने को कहा था ये अंदर से निकाल रहे है। - संदीप शर्मा

आज रात जिस घर की लाइट जलती हुई दिखे समझ लो नोटो की गिनती चल रही है-
लोकेंद्र चौहान




-9/11 में अमरीका हिला था 9/11 में भारत हिल गया- दयानिधि

-अब देखते हैं उनकी भक्ति कितनी सच्ची है जो 786 नंबर के नोट को संभालकर रखते थे-विकास सक्सेना

-असली काला धन तो अब निकलेगा जब पत्नियां कहेंगी कि आज मेरे पास भी इतने 500 और 1000 के नोट हैं इन्हें भी बैंक से बदल लाओ-भातर सिंह




-मतलब आज लूटा हुआ पैसा वापस मिलेगा-शेलू

-मैं धारक को 5 सौ व 1 हजार अदा करने का वचन वापस लेता हूं- रवि

-मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है, तेरे पास क्या है, -मेरे पास 100-100 के नोट हैं- मोहित श्रीवास्तव

-पत्नियों में हड़कंप पतियों से चुराए पैसे कहां लगाएं- दिवाकर





-कल सुबह सभी पुरुषों को पता चल जाएगा कि उनकी पत्नियों के पास कितना काला धन है- सोनू

-अभी तक वह हंस रहे थे जिनके पास थे, अब वो हंस रहे हें जिनके पास नहीं हैं- सपना

-आज रात आराम से सोंए चोर भी 100 बार सोचेगा- सानू

-घरेलू महिलाएं रातों रात गरीब हो गई-अमन

-31 दिसंबर से पहले जियो फ्री, 31 के बाद 500 और 1000 फ्री- अर्पण

-चिंता न करो जिसके पास ज्यादा 500 और 1000 के नोट हो वह मेरे पास भेज देना इस मुसीबत की घड़ी में सच्चे दोस्त ही काम आते हैं-जैकी

-बहुत से लोग टेंशन में हैं कि कंही मोदी जी आधी रात में सोने को लोहा घोषित न कर दें-गोलू

-अमेरिका में वोटिंग, इंडिया में नोट इंग-शिवम

संबंधित खबरें


-चम-चम करती चांदनी, टिम टिम करदे तारे, कोई मैसेज नहीं भेज रहा नोट गिन रहे सारे- दीपक

-जैसे जैसे जियो की लाइन से निकले थे, अब बैंक की लाइन में लगा दिया, यही है अच्छे दिन-राजा