
ग्वालियर. ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के सर्जरी विभाग के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने एक जटिल सर्जरी कर एक युवती के पेट से मोबाइल को निकालकर युवती की जान बचा ली है। बता दें कि युवती ने गुस्से में आकर मोबाइल निकल लिया था और उसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स के मुताबिक मोबाइल युवती के आमाशय में फंस गया था जो उसकी जान भी ले सकता था।
गुस्से में आकर निगला था मोबाइल
बता दें कि भिंड जिले अमायन कस्बे में रहने वली 18 साल की युवती ने परिजन से हुए विवाद के बाद गुस्से में आकर की पैड वाला मोबाइल निगल लिया था। युवती के मोबाइल निगलते ही परिजन सकते में आ गए थे और उसे तुरंत भिंड अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल से तुरंत युवती को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रेफर किया गया था।
आमाशय में फंस गया था मोबाइल
ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में जब स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने युवती की जांच की और टेस्ट कराए तो पता चला कि मोबाइल आमाशय में फंसा हुआ है। इसके बाद सर्जरी विभाग में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का निर्णय लिया औरऑपरेशन कर कड़ी मशक्कत के बाद युवती के पेट में फंसे मोबाइल को ऑपरेशन कर बाहर निकाला। डॉक्टर्स का कहना है कि वक्त रहते युवती का ऑपरेशन नहीं होता तो उसकी जान को भी खतरा हो सकता था। फिलहाल युवती स्वस्थ्य बताई जा रही है और अस्पताल में भर्ती है। जीआरएमसी के सह प्राध्यापक डॉक्टर नवीन कुशवाह ने बताया कि मोबाइल निगलने की घटना हमारे सामने पहली बार सामने आई है। हमारी टीम ने ऑपरेशन कर युवती के पेट से मोबाइल निकाल लिया है।
देखें वीडियो- कलेक्टर का एंग्री अवतार, गुंडे को जमकर हड़काया
Published on:
05 Apr 2023 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
