संभाग के भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, गुना, ग्वालियर जिले के 12 लाख उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई के लिए 90 हजार 737 ट्रांसफॉर्मर हैं, जोकि हर साल करीब छह प्रतिशत ट्रांसफार्मर फेल होते हैं। अत: 5 हजार के आसपास हर साल ट्रांसफॉर्मर फेल होने की रिपोर्ट दर्ज की जाती है। फेल ट्रांसफॉर्मर की रिपेरिंग करने के लिए करीब तीन साल पहले लाखों रुपए की मशीनें मेजर ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग यूनिट एवं स्माल ट्रांसफॉर्मर रिपेरिंग यूनिट (एमटीआरयू-एसटीआरयू) मशीनें खरीदी गईं थीं। यह मशीनें खरीदे जाने के बाद कुछ दिनों तक रिपेरिंग का काम चला। फिर मटेरियल का टोटा आता जा रहा है।